comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeराशिफलChaitra Navratri 2023: इस नवरात्रि जानें देवी माता की तस्वीर घर में कहां लगाने से होगा लाभ?

Chaitra Navratri 2023: इस नवरात्रि जानें देवी माता की तस्वीर घर में कहां लगाने से होगा लाभ?

Published Date:

Chaitra Navratri 2023: हिंदू धर्म में हर साल नवरात्रि का पर्व कुल 4 बार मनाया जाता है. नवरात्रि के दिन सभी लोग माता रानी के नौ स्वरूपों के आगमन को लेकर विधि-विधान से पूजा अर्चना करते हैं. इसके साथ ही माता रानी से अपने जीवन में मंगल कामना करते हैं. नवरात्र के दिनों में माता रानी की विधि विधान से पूजा अर्चना करने पर व्यक्ति के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है. ऐसे में इस बार 21 मार्च से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रहे हैं. चैत्र नवरात्रि के दिनों में माता के विभिन्न स्वरूपों की आराधना करने से पहले आपको यह भी जरूर जान लेना चाहिए, कि घर में माता रानी की तस्वीर या प्रतिमा को कहां रखने से आपको फायदा होता है? वास्तु शास्त्र में इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है. तो चलिए जानते हैं…

माता रानी की तस्वीर को घर में कहां लगाएं?

वास्तु शास्त्र की मानें तो हर वस्तु और हर प्रतिमा की अपनी एक दिशा होती है. जिसके अनुरूप रखकर या लगाकर हीं आप उस वस्तु या प्रतिमा का फायदा प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे में इस तरह से अन्य सभी देवी-देवताओं को चारों दिशाओं में से एक दिशा बेहद प्रिय होती है, उसी तरह से माता रानी को भी एक दिशा बेहद प्रिय है.

यदि आप उनसे जुड़ी चीजों को खासकर उनकी प्रतिमा को उस दिशा में स्थापित करते हैं, तो ऐसे में माता रानी आपसे बेहद प्रसन्न होती हैं और आपको मनचाहा लाभ देते हैं. नवरात्रों से पहले आपको देवी माता की प्रतिमा या तस्वीर को घर में या पंडाल में किस दिशा में स्थापित करना चाहिए? इसके बारे में जानकारी अवश्य होनी चाहिए.

देवी माता की प्रतिमा या तस्वीर को यदि आप घर की पश्चिम और उत्तर दिशा की तरफ रखते हैं, तो ऐसे में जब आप देवी माता की आराधना करते हैं, तो आपका मुख पूर्व और दक्षिण दिशा की ओर होता है, जिस वजह से प्रसन्न होकर माता रानी आप पर अपना विशेष आशीर्वाद बनाए रखते हैं.

इसके साथ ही अगर आप पूर्व की ओर मुख करके की आराधना करते हैं तो इससे आपके मन मस्तिष्क में नई चेतना का विकास होता है. इसके साथ ही दक्षिण दिशा की ओर मुख करके विधि-विधान से पूजा अर्चना करने पर आपको ईश्वर की कृपा प्राप्त होती है.

माता रानी की तस्वीर से जुड़े नियम

1. इसके अलावा नवरात्रों में माता रानी की प्रतिमा को आप जब भी घर लेकर आए, तब ध्यान रहे कि माता रानी की प्रतिमा या तस्वीर 3 इंच से बड़ी नहीं होनी चाहिए.

2. आप माता रानी की तस्वीर जब भी घर लाए तो ध्यान रहे कि आपके पूजा घर का रंग हल्का पीला, हरा और गुलाबी होना चाहिए, इससे आपके जीवन में आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती हैं.

ये भी पढ़ें:- नवरात्रों में घर लाएं ये चमत्कारी पौधे, लगाते ही कृपा बरसाएंगी देवी मैय्या

3. अगर आप माता रानी की प्रतिमा या तस्वीर को अपने घर में स्थापित करना चाहते हैं, तो उससे पहले आपको उस स्थान पर हल्दी या सिंदूर से स्वास्तिक का चिन्ह बनाना चाहिए, इससे माता रानी आपसे प्रसन्न होती हैं.

Anshika Johari
Anshika Joharihttps://hindi.thevocalnews.com/
अंशिका जौहरी The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि विशेषकर धर्म आधारित विषयों में है. अपने धार्मिक लेखन की शुरुआत उन्होंने Astrotalk और gurukul99 जैसी बेवसाइट्स के साथ की है. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Akshara Singh की कातिल जवानी पर Pawan Singh का आया दिल, दोनों ने किया गजब का रोमांटिक डांस

पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों...

Business Idea: शुरू करें हाई डिमांड वाला ये बिजनेस, होगी बंपर कमाई

Business Idea: अगर नौकरी करते-करते थक गए हैं और...

Noida: पूर्व IAS अधिकारी के घर हुई चोरी का 24 घंटे में खुलासा! 15 लाख की ज्वेलरी संग नौकर गिरफ्तार

Noida: नोएडा के सेक्टर-128 स्थित विस्टाउन हाउसिंग सोसायटी में...