Chanakya Niti: भूल से भी ना करें इन 5 चीजों पर भरोसा, वरना अंत में मलते रह जाएंगे हाथ…
Chanakya Niti: नीतिशास्त्र के महान ज्ञाता चाणक्य अपनी महान बातों को लेकर सदा जाने जाते हैं. चाणक्य ने प्रत्येक व्यक्ति को सुखी और खुशहाल जीवन जीने के लिए कई सारी बातें बताई हैं. जिनका पालन करके जबकि अपने जीवन को खुशहाल बना सकता है. इसके विपरीत यदि कोई व्यक्ति चाणक्य की कहीं बातों को नहीं मानता है,
ये भी पढ़े:- जिन लोगों में होते हैं ये 3 गुण, उन्हें कभी दूसरों के आगे नहीं फैलाना पड़ता है हाथ…
तो उसे सदैव दुख और परेशानियों का ही सामना करना पड़ता है. हमारी आज के इस लेख में हम आपको चाणक्य द्वारा बताई गई उस बात के बारे में बताने वाले हैं. जिसके बारे में जानकार आप कभी भी उन पांच चीजों पर भरोसा नहीं करेंगे, जो आपको अंत में धोखा ही देंगे. तो चलिए जानते हैं…
चाणक्य इन 5 चीजों पर भूलकर भी ना करें भरोसा…
नदीनां शस्त्रपाणीनां नखीनां श्रृंगीणां तथा।
विश्वासो नैव कर्तव्य: स्त्रीषु राजकुलेषु च।।
चाणक्य के श्लोक के मुताबिक,
व्यक्ति को कभी भी शांत दिखाई पड़ती नदी पर भरोसा नहीं करना चाहिए. क्योंकि शांत नदी अचानक से कब अपना बहाव तेज करके आपकी जान ले ले, इसका अंदाजा भी आप ही लगा सकते हैं.
अगर कोई व्यक्ति अपने हाथ में हथियार लिए खड़ा है, तो भूलकर भी उसके पास ना जाए. ऐसा व्यक्ति आपकी जान भी ले सकता है. इतना ही नहीं हथियार लिए व्यक्ति को कभी भी पास जाकर समझाने की भूल ना करें. वरना वह आपको नुकसान पहुंचा सकता है.
व्यक्ति को कभी भी सींग और नाखून वाले जानवरों पर भरोसा नहीं करना चाहिए. ऐसे जानवर भड़क जाने पर कभी भी आपके ऊपर प्रहार कर सकते हैं.
अगर कोई व्यक्ति किसी राजा या किसी बड़े व्यक्ति का बहुत करीबी है. तो कभी भी ऐसे व्यक्ति को कोई राज की बात ना बताएं. ऐसा व्यक्ति बुरा समय आने पर आप से बदला लेने के लिए, अपनीजान पहचान का इस्तेमाल करके आप के विपरीत खड़ा हो सकता है.
व्यक्ति को कभी भी लालची और स्वार्थी लोगों पर भरोसा नहीं करना चाहिए. किसी ऐसे व्यक्ति अपने हित को पूरा करने के लिए आपको किसी भी हद तक नुकसान पहुंचा सकते हैं.