Chanakya Niti: इन 3 लोगों से दुश्मनी पड़ सकती है मंहगी, भूल से भी रखें कोई बैर
Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति में सफलता प्राप्ति के कई सूत्रों का उल्लेख किया है. जिनको मानने वाला व्यक्ति अपने जीवन में निसंदेह सफलता को प्राप्त करता है. चाणक्य नीति में सफलता प्राप्ति के सूत्रों का एक बड़ा भंडार प्राप्त होता है.
ये भी पढ़े:- अगर आप भी जोड़ना चाहते हैं अपना रुपया-पैसा, तो चाणक्य की ये बातें हैं बड़े काम की…
इसी साथ चाणक्य नीति में यह भी बताया गया है कि जो व्यक्ति अपने जीवन में कोई बड़ा मुकाम हासिल करना चाहता है उसके जीवन में कई रुकावटें आती है. अधिकतर यह रुकावटें आपके शत्रु द्वारा पैदा की जाती हैं. शत्रु का अर्थ है जो आपसे बैर करता हूं और आप भी उससे बैर करते हो. लेकिन चाणक्य नीति में बताया गया है कि इन तीन लोगों को कभी भी अपना दुश्मन नहीं बनाना चाहिए.
भूल से भी ना बनाएं इन 3 लोगों को दुश्मन
चाणक्य नीति के अनुसार यदि आप इन तीन लोगों को अपना शत्रु या बैरी बना लेते हैं तो आपको जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आपके लिए सफलता प्राप्त करना नामुमकिन हो सकता है.
आत्पद्वेषाद् भवेन्मृत्यु: परद्वेषाद् धनक्षय:।
राजद्वेषाद् भवेन्नाशो ब्रह्मद्वेषाद कुलक्षय:।।
राजा से ना करें बैर
चाणक्य नीति के अनुसार अपने राजा या प्रशासन से कभी भी बैर नहीं करना चाहिए. भले ही राजा की नीतियों या प्रशासन की नीतियों में कितना भी खोट हो आपको सीधे उनसे लड़ाई मोल नहीं लेनी चाहिए. ऐसा करने से आपके जीवन को खतरा भी हो सकता है और साथ ही आपके बनते कामों में भी रुकावटें आ सकती है.
अपने स्वास्थ्य से ना करें दुश्मनी
कहा जाता है सबसे बड़ी माया है निरोगी काया. चाणक्य नीति के अनुसार जो व्यक्ति स्वस्थ है वह हर परेशानी से निपट सकता है. ऐसे में व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य से कभी भी बैर नहीं करना चाहिए. एक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य का उत्तम बनाए रखना आवश्यक होता है. यदि आप अपने स्वास्थ्य को अपना अच्छा साथी बनाते हैं तो आप हर परिस्थिति से आसानी से लड़ सकते हैं.
बलशाली से रहे कोसों दूर
चाणक्य नीति के अनुसार एक बलशाली व्यक्ति से हमेशा कोसों दूर रहना चाहिए. बलशाली वह अपने बल से भी हो सकता है और बलशाली वह अपने धन से भी हो सकता है. यदि इन दोनों में से आप किसी से कमजोर हैं तो उस व्यक्ति से कभी भी शत्रुता बोल नहीं लेनी चाहिए. क्योंकि वह अपने मान और सम्मान के लिए आपको किसी भी तरह से क्षति पहुंचा सकता है.