Chanakya Niti: ऐसे लोगों के पास कभी नहीं भटकती है देवी लक्ष्मी, हमेशा बनी रहती है धन की किल्लत

 
Chanakya Niti: ऐसे लोगों के पास कभी नहीं भटकती है देवी लक्ष्मी, हमेशा बनी रहती है धन की किल्लत

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य की नीति जीवन के विभिन्न पहलुओं को समझाती है. यह एक ऐसी नीति है जिसने प्राचीन काल से लेकर वर्तमान तक के लोगों को प्रभावित किया है. आज भी अधिकतर लोग चाणक्य नीति को बेहद लाभ प्रद मानते हैं. इस नीति में बताए गए नियमों को जो अपने जीवन में उतार लेता है वह व्यक्ति सर्वशक्तिमान और बुद्धिमान बन जाता है.

ये भी पढ़े:- इन चीजों को दूसरों के साथ बांटने पर भी, आपके हाथ कभी नहीं होते खाली

चाणक्य नीति में कई सारी बातों का उल्लेख है इसी के साथ-साथ चाणक्य नीति यह भी बताती है कि आखिर किस प्रकार के व्यक्ति कभी भी जीवन में धनवान नहीं बन सकते हैं. चाणक्य नीति में श्लोक का उल्लेख किया गया है जो कि इस प्रकार है.

WhatsApp Group Join Now

कुचैलिनं दन्तमलोपधारिणं बह्वाशिनं निष्ठुरभाषिणं च।
सूर्योदये चास्तमिते शयानं विमुञ्चतिश्रीर्यदि चक्रपाणि:।।

इस श्लोक में इन सभी लोगों का उल्लेख है जिनके ऊपर धन की वर्षा कभी नहीं हो सकती और जिनसे माता लक्ष्मी कभी परेशान नहीं होती हैं.

Chanakya Niti: ऐसे लोगों के पास कभी नहीं भटकती है देवी लक्ष्मी, हमेशा बनी रहती है धन की किल्लत

इन लोगों के पास कभी नहीं आती देवी लक्ष्मी

गंदगी में नहीं होता मां लक्ष्मी का निवास

चाणक्य के अनुसार जिस घर में गंदगी रहती हैउस घर में कभी भी माता लक्ष्मी का आगमन नहीं होता है. इसके अतिरिक्त जो व्यक्ति स्वच्छता से नहीं रहता है तथा गंदे वस्त्र कई दिनों तक पहनी रहता है उस व्यक्ति को कभी धन प्राप्त नहीं हो सकता है.

अच्छी सेहत से मिलता है अच्छा धन

चाणक्य के अनुसार जो व्यक्ति अत्यधिक खाता है उसे अनेक बीमारियां घेर सकती है. ऐसे में उस व्यक्ति के पास धन की कमी होती जाती है. जो व्यक्ति स्वस्थ नहीं होता वह धन कमाने के योग्य नहीं होता तथा मां लक्ष्मी उससे कभी प्रसन्न नहीं होती.

Chanakya Niti: ऐसे लोगों के पास कभी नहीं भटकती है देवी लक्ष्मी, हमेशा बनी रहती है धन की किल्लत

कठोर वचन से नहीं मिलती लक्ष्मी

चाणक्य नीति के अनुसार यदि आप धन की प्राप्ति चाहते हैं तो वाणी की मधुरता को भी बनाए रखना होगा. जो व्यक्ति कटु वचन बोलता है तथा अपनी वाणी से दूसरों को दुख पहुंचाता है वह कभी भी धनवान नहीं बन सकता है.

छल-कपट और बेईमानी

चाणक्य नीति के अनुसारजो लोग बेईमानी से पैसा कमाते हैं उनका धन अधिक समय तक नहीं टिक पाता है. यदि वह छल कपट से रुपया कमा भी लेते हैं तो माता लक्ष्मी उनसे रूष्ट हो जाती हैं. आगे चलकर उनको बेहद दरिद्रता का सामना करना पड़ता है.

अत्यधिक नींद भी बना सकती है गरीब

चाणक्य नीति के अनुसार जो व्यक्ति सुबह से शाम तक सोता रहता है वह भी कभी धनवान नहीं बन सकता है. बेवक्त सोना भी दरिद्रता का संकेत होता है. यदि आप अपनी दिनचर्या में अत्यधिक समय सोने में व्यतीत करते हैं तो माता लक्ष्मी आपसे कभी प्रसन्न नहीं हो सकती हैं.

Tags

Share this story