Chanakya Niti: किसी भी व्यक्ति से कैसे निकलवाएं काम? जानिए चाणक्य की ये अद्भुत नीति…
Chanakya Niti: चाणक्य नीति शास्त्र और राजनीति के एक महान ज्ञाता के तौर पर जाने जाते हैं. चाणक्य ने व्यक्ति को जीवन जीने का सलीका भी सिखाया है, साथ ही उनके द्वारा कही गई बातें को अपने जीवन का लक्ष्य ढूंढने में भी मदद करती हैं. ऐसे में यदि आप जीवन की परेशानियों का हल ढूंढना चाहते हैं. या हमेशा के लिए सुख शांति और समृद्धि से जुड़ा जीवन व्यतीत करना चाहते हैं.
ये भी पढ़े:- भूल से भी ना करें इन 5 चीजों पर भरोसा, वरना अंत में मलते रह जाएंगे हाथ…
तो महान नीति शास्त्र के ज्ञाता चाणक्य की कही हुई बातों को कभी ना अनदेखा करें. हमारे आज के इस लेख में हम आपको चाणक्य नीति की कुछ एक ऐसी बातों के बारे में बताने वाले हैं, जिसके बाद आप किसी भी व्यक्ति से आसानी से अपना काम निकलवा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं…
चाणक्य नीति में बताया गया है कि किस तरह से निकलवा सकते हैं अपना काम?
मूर्खं छन्दानुवृत्त्या च यथार्थत्वेन पण्डितम्।।
चाणक्य ने इस श्लोक के मुताबिक यह बताया है कि…
जब भी आप किसी समझदार व्यक्ति से मिले, तो कभी भी उससे झूठ ना बोले. समझदार व्यक्ति के सामने सदैव सच बोलना चाहिए, इससे वह व्यक्ति सदैव आप पर भरोसा करता है. और हर मुश्किल परिस्थिति में आपका एक अच्छा साथी बने रहता है.
चाणक्य के अनुसार, अगर आपको किसी मोड़ पर किसी अपना काम निकलवा ना हो, तो कभी भी उससे बाद में बात ना करें. बल्कि वह जैसा कहे उसकी हां में हां मिलाते जाएं. इस दौरान यदि आपको अपना काम निकलवाने के लिए उसकी झूठी प्रशंसा तक करनी पड़े तो भी करें, तभी आप किसी मुर्गी से अपना काम निकलवा सकते हैं.
आपको किसी अहंकारी व्यक्ति से अपना काम निकलवाना है. आप सदैव उसकी जी हुजूरी करें, साथ ही वह जैसा करें, उसे ही सही कहें. अगर आप अहंकारी व्यक्ति को उचित मान सम्मान देते हैं, तो भी मैं वही करता है जो आप उससे करने को कहते हैं.