Chanakya Niti: अगर जीवन में कर लिए यह 4 काम तो सुख और शांति से बीतेगा बुढ़ापा

 
Chanakya Niti: अगर जीवन में कर लिए यह 4 काम तो सुख और शांति से बीतेगा बुढ़ापा

Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार जीवन में सफलता उसी व्यक्ति को मिलती है जो अनुशासित होते हैं. मनुष्य के जीवन तभी सफल बनता है जब वह अपने कार्य और जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाए रखता है. चाणक्य कहते हैं कि बुढ़ापा जीवन का वह कड़क है जहां पर व्यक्ति को सुख और शांति की जिंदगी जीना पसंद है. चाणक्य ने बताया है अगर आप बुढ़ापे में सुख और शांति चाहते हैं तो इन चीजों का जीवन भर साथ नहीं छोड़ना चाहिए.

परिवार के साथ मिलकर चलें

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि बुढ़ापे में परिवार वालों के साथ रहना चाहिए तो बुढ़ापा बड़े ही सुख और शांति से कटता है. साथ ही बच्चों को ऐसे संस्कार देखी वह बुजुर्गों का सम्मान करें. बुढ़ापे में आपको परिवार की काफी जरूरत होती है. सौर बुढ़ापे में हर कोई चाहता है कि वह अपने नाती पोतों के साथ हंसी-खुशी रहे.

WhatsApp Group Join Now

अपने धन का सदुपयोग

धन एक ऐसी चीज है जो समय आने पर अपने और पराए के बीच का फर्क समझा देती है. जब आपके पास धन होता है तब आप हर जगह पूछे जाते हैं लेकिन जब आपके पास धन का अभाव होता है तो आपके साथ कोई नहीं खड़ा होता. यह दुख और ज्यादा तब लगता है जब आप ढलती उम्र में हो. इसलिए चाणक्य का कहना है कि धन का सदुपयोग करें और पैसे की बचत करें ताकि आपको बुढ़ापे में किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत ना पड़े.

जिंदगी में रखें अनुशासन

चाणक्य के अनुसार अनुशासन और अभ्यास से इंसान के अंदर आत्मविश्वास पैदा होता है. चाणक्य कहते हैं कि जो व्यक्ति समय पर अपने कार्य करते हैं और अनुशासन भरी जिंदगी जीते हैं उन्हें किसी के ऊपर निर्भर नहीं रहना पड़ता. चाणक्य के अनुसार शुरुआत में ही व्यक्ति अपने काम सही तरीके से करे तो उसे बुढ़ापे में तकलीफ का सामना नहीं करना पड़ेगा. जैसे कि खानपान समय पर सोना व्यायाम यह सब कार्य अगर आप समय पर करते हैं तो बुढ़ापे में आपको तकलीफों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

मदद करने में रहें आगे

चाणक्य का कहना है कि जब कभी भी कोई व्यक्ति किसी की स्वार्थ हीन होकर मदद करता है तो उसे जिंदगी में कभी उदास और परेशान नहीं होना पड़ता. चाणक्य के अनुसार दान और दया ही सबसे बड़ा धर्म है. अगर आप आज किसी की मदद करेंगे तो वह कल कहीं ना कहीं आप की जिंदगी सवार देगा. बुढ़ापे में यह चीज काफी काम आती है इसलिए आप हमेशा अपने हाथ मदद के लिए खुले रखें.

Disclaimer: ऊपर दी हुई सारी जानकारी सिर्फ मान्यताओं पर आधारित है. इसलिए इन बातों की पुष्टि ‘द वोकल न्यूज हिन्दी’ नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: इन 4 चीजों के आगे पैसों की नहीं करनी चाहिए परवाह, वरना नरक हो जाता है जीवन!

Tags

Share this story