Chanakya Niti: गधे से सीखें काम की ये बात, जीवन में कभी नहीं खाएंगे मात…

 
Chanakya Niti: गधे से सीखें काम की ये बात, जीवन में कभी नहीं खाएंगे मात…

Chanakya Niti: हर व्यक्ति अपने जीवन में चाहता है कि उसे जीवन में तरक्की मिले. साथ ही वह जीवन के हर क्षेत्र में यश और नाम कमाएं. लेकिन कई बार व्यक्ति जाने अनजाने ऐसी गलतियां कर बैठता है. कि उसे जीवन भर उसका पछतावा बना रहता है. चाणक्य जोकि नीतिशास्त्र के महान ज्ञाता के तौर पर जाने जाते हैं. उन्होंने आम आदमी को जीवन में सफलता का स्वाद चखने से जुड़ी कई सारी बातें बताई हैं. जिनका पालन करके आप भी जीवन में बहुत नाम कमा सकते हैं.

ये भी पढ़े:- ये 7 लोग होते हैं बेहद ही सम्मानजनक, भूल से भी ना करें इनका अपमान…

चाणक्य के अनुसार, हमारे आसपास मौजूद जानवरों में भी कई सारे ऐसे गुण होते हैं. जिनको अपनाकर हम जीवन में मान सम्मान पा सकते हैं. जिसके चलते चाणक्य ने बताया है कि गधा जिसे अधिकतर लोग कम बुद्धि वाला जानवर मानते हैं. उसके जीवन चरित्र से भी हम कई सारी ऐसी बातें सीख सकते हैं. जिनको अपनाकर हम जीवन में कभी भी असफल नहीं हो सकते हैं. तो चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now
Chanakya Niti: गधे से सीखें काम की ये बात, जीवन में कभी नहीं खाएंगे मात…

गधे के जीवन से सीखें ये गुण…

सुश्रान्तोऽपि वहेद् भारं शीतोष्णं न पश्यति।

सन्तुष्टश्चरतो नित्यं त्रीणि शिक्षेच्च गर्दभात्॥

चाणक्य ने गधे के गुणों को इस श्लोक के माध्यम से परिभाषित किया है. जिसके अनुसार किसी भी व्यक्ति को गधे से ये तीन आदतें और गुण अवश्य सीखने चाहिए.

Chanakya Niti: गधे से सीखें काम की ये बात, जीवन में कभी नहीं खाएंगे मात…

हर व्यक्ति को जो भी जीवन में सुख, शांति और समृद्धि पाना चाहता है. उसे गधे के जीवन से संतुष्ट रहना सीखना चाहिए. यानि आपको जीवन में जो कुछ भी मिलें, उसमें ही संतुष्ट रहना सीखें. आप दूसरों को देखकर कभी ऐसा ना सोचें कि आपके पास वह क्यों नहीं है, जो दूसरों के पास है. अगर आप जीवन में संतुष्ट रहकर आगे बढ़ते हैं, तो आपको जीवन में कभी परेशनियों का सामना नहीं करना पड़ता है.

Chanakya Niti: गधे से सीखें काम की ये बात, जीवन में कभी नहीं खाएंगे मात…

गधे की भांति यदि काम के दौरान आप आलस्य का त्याग कर देते हैं. तो आपको भी हर काम में सफलता मिलती है. जिस तरह से गधा दिनभर काम करने के बाद भी आलस्य नहीं करता है. साथ ही पूरे मन और लगन से कार्य को पूरा करता है. ठीक उसी तरह से यदि आप भी गधे की तरह काम के दौरान आलस्य नहीं करते हैं. तो आप जीवन में तरक्की पा सकते हैं.

Chanakya Niti: गधे से सीखें काम की ये बात, जीवन में कभी नहीं खाएंगे मात…

अगर आप जीवन में सफलता पाना चाहते हैं, तो खुद को गधे की तरह बना लें. यानि जिस तरह से गधा हर मौसम के अनुसार, खुद को ढाल लेता है. और मौसम का बहाना ना बनाकर मजबूती से काम करते हैं. इसी तरह से यदि आप भी गर्म-ठंडे मौसम में खुद का ख्याल रखकर काम को पूरी तल्लीनता से करते हैं. ऐसे व्यक्ति आज के काम को कल पर नहीं टालते हैं. और जीवन में सदैव सफलता का स्वाद चखते हैं.

Tags

Share this story