Chanakya Niti: इन परिस्थितियों से लड़कर ही व्यक्ति को जीवन में मिलती है सफलता

 
Chanakya Niti: इन परिस्थितियों से लड़कर ही व्यक्ति को जीवन में मिलती है सफलता

Chanakya Niti: प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में सफलता चाहता है. भविष्य में सफल होने के लिए वह कई सार्थक प्रयास भी करता है. लेकिन इसके बावजूद भी वह किसी ना किसी कारण से असफल हो जाता है. ऐसे में वह व्यक्ति जो अपनी असफलता के कारण को जानकर उस कारण पर सुधार करता है वही जीत को हासिल करता है. ऐसे में सबसे महत्वपूर्ण यह है कि ऐसी कौन सी चीजें हैं जिनसे संघर्ष करके आप अपनी सफलता के मार्ग को सरल बना सकते हैं.

ये भी पढ़े:- चाणक्य नीति के अनुसार जीवन में सफलता कैसे पा सकते हैं?

भारत के महान विद्वान आचार्य चाणक्य को सभी जानते हैं. आचार्य चाणक्य द्वारा निर्मित चाणक्य नीति विभिन्न लोगों के जीवन को सफल बनाया है. चाणक्य नीति में ऐसी नीतियों को समावेश है जो व्यक्ति को हर परिस्थिति में स्थिर रहना और धैर्य व संघर्ष बनाए रखना सिखाती है. इसी के साथ ही इस नीति में यह भी बताया गया है कि ऐसी कौन सी चीजें हैं जो आपकी तरक्की के मार्ग में बाधा बनेगी लेकिन उनसे संघर्ष करके आपको आगे बढ़ना होगा.

WhatsApp Group Join Now
Chanakya Niti: इन परिस्थितियों से लड़कर ही व्यक्ति को जीवन में मिलती है सफलता

चाणक्य नीति द्वारा बताए गए इन बातों के विषय में आइए आगे जानते हैं.

आलोचना

हम जो भी कार्य करना चाहते हैं या जिस कार्य के लिए भी हम कदम बढ़ाते हैं. उस कार्य में कई लोग आपका साथ देंगे. आप को प्रोत्साहित करेंगे लेकिन इसके विपरीत कुछ लोग आपको हतोत्साहित करने का प्रयास करेंगे. आपके कार्य की आलोचना करेंगे. कार्यक्षेत्र हो या परिवार आपके विपक्षी आपकी आलोचना करना नहीं भूलेंगे. लेकिन इन आलोचकों से आपको डरना नहीं है. बल्कि यदि आप इन आलोचकों से डर गए और इन आलोचनाओं से अपने मार्ग में रुक गए तो आप कभी भी अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाएंगे. अतः आपको इन आलोचनाओं को सुनते हुए भी आगे निरंतर बढ़ते रहना होगा.

Chanakya Niti: इन परिस्थितियों से लड़कर ही व्यक्ति को जीवन में मिलती है सफलता

मेहनत

किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है मेहनत करना. यह मेहनत शारीरिक भी हो सकती है और मानसिक भी. चाहे आप को अपने लक्ष्य प्राप्ति में कितनी ही मेहनत क्यों ना करनी पड़े आपको मेहनत करने से पीछे नहीं हटना चाहिए. चाणक्य नीति के अनुसार जो व्यक्ति कभी आलस नहीं करता वह निरंतर सफलता को प्राप्त करता है. ऐसे व्यक्ति को कभी कोई हरा नहीं सकता है. इसके विपरीत जो लोग मेहनत नहीं करते उनको माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त नहीं होती तथा वे सदा जीवन भर परेशान रहते हैं.

Chanakya Niti: इन परिस्थितियों से लड़कर ही व्यक्ति को जीवन में मिलती है सफलता

समय से लड़े

सफलता की किसी भी स्तर पर पहुंचने के लिए आपके अंदर धैर्य का गुण होना आवश्यक है. ध्यान रखें कि समय आपके लिए नहीं रुकता बल्कि आपको समय के साथ चलना पड़ता है. चाणक्य नीति के अनुसार जो व्यक्ति समय अनुसार कार्य करता है उसे अपनी सफलता प्राप्त होती है लेकिन जो व्यक्ति समय से संघर्ष नहीं करता वह अपने जीवन में लक्ष्य प्राप्ति के मार्ग का रोड़ा बन जाता है.

Tags

Share this story