Chanakya Niti: जिन लोगों के जीवन में होता है ये सब, वह कभी नहीं रह सकते खुश
Chanakya Niti: चाणक्य नीति आज के आधुनिक समय में भी उतनी ही लाभप्रद एवं लोकप्रिय है आज से सालों पहले हुआ करती थी. इसकी लोकप्रियता का कारण यही है कि चाणक्य नीति में लिखी गई सभी बातें व्यक्ति के जीवन से जुड़ी होती हैं. इसके साथ ही यह नीति आपको बुरी चीजों से बचाकर रखती है. जीवन में आगे बढ़ने और सफलता प्राप्ति के लिए भी नीति में कई बातों का उल्लेख पाया जाता है.
ये भी पढ़े:- इन 8 लोगों के आगे कभी ना बहाएं आंसू, नहीं होता है कोई लाभ
इसी के साथ चाणक्य नीति में ऐसी चीजों को बताया गया है जिनके होने से आप जीवन में कभी सुखी नहीं हो सकते हैं. यदि निम्नलिखित चीजें आपके जीवन में मौजूद हैं तो आपको सफलता मिलना भी काफी मुश्किल होगा. साथ ही जीवन में आनंद की प्राप्ति भी नहीं होगी. इन बातों का उल्लेख निम्न प्रकार है.
जीवन में इन चीजों के रहते कभी नहीं मिलती खुशियां
क्रोध करता है अहित
चाणक्य नीति के अनुसार जो व्यक्ति अत्यधिक क्रोध करता है वह कभी भी खुश नहीं रह सकता है. अत्यधिक क्रोधित रहने वाला व्यक्ति चिड़चिड़ा और स्वभाव से बुरा बर्ताव करने लगता है. ऐसे में वह व्यक्ति किसी को भी संतुष्ट नहीं कर पाता और स्वयं भी क्रोध की भावना से जलता रहता है. एक क्रोधित व्यक्ति अपने परिवार और अपने जीवन के लिए बेहद हानिकारक साबित होता है.
दरिद्रता का वास
चाणक्य नीति में दरिद्रता को भी दुख की श्रेणी में रखा गया है. यदि आप अपने जीवन में खुशहाली चाहते हैं तो दरिद्रता से दूर रहना आवश्यक है. दरिद्रता से भरा जीवन किसी को भी सुखी नहीं रख सकता. यदि परिवार में दरिद्रता होगी तो लड़ाई झगड़े होंगे और अशांति का वास होगा. इन सबसे आपका जीवन नर्क के समान हो जाएगा.
कड़वी वाणी है घातक
चाणक्य नीति के अनुसार जिस व्यक्ति की वाणी कड़वी होती है वह ना तो स्वयं खुश रह पाता है और ना ही दूसरों को खुश रख पाता है. कड़वी गाड़ी वाला व्यक्ति अपने परिवार और अपने प्रियजनों के समक्ष भी बुरा बन जाता है. यदि वाणी मीठी हो तो व्यक्ति युद्ध को भी जीत सकता है लेकिन यदि वाणी कड़वी हो तो अपनों को भी दूर कर सकती है.
बैर रखना है दुखदाई
चाणक्य नीति के अनुसार कहा गया है कि अपने सगे संबंधियों से बैर रखना भी व्यक्ति के लिए घातक हो सकता है. यदि आप अपने जीवन में किसी भी विकट परिस्थिति का सामना करना चाहते हैं तो अपने सगे संबंधियों से बैर ना रखें. चाणक्य के अनुसार यदि आप सगे संबंधियों से बैर रखते हैं तो आपको कठिन परिस्थितियों में उनका साथ प्राप्त नहीं होगा. ऐसे में आप अकेले अपनी परिस्थितियों से दुख के साथ लड़ते दिखाई देंगे.