Chanakya Niti: इन 3 कामों को करने के तुंरत बाद जरूर करें स्नान, वरना नर्क में भी नहीं मिलेगा स्थान

 
Chanakya Niti: इन 3 कामों को करने के तुंरत बाद जरूर करें स्नान, वरना नर्क में भी नहीं मिलेगा स्थान

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य एक महान विद्वान माने जाते हैं. जिनकी चाणक्य नीति आज भी समाज में उतनी ही लोकप्रिय है जितनी पहले हुआ करती थी. चाणक्य नीति की समस्त बातें व्यक्ति के जीवन चरण से संबंध रखती हैं. इन बातों को जो व्यक्ति अपने जीवन में उतार लेता है वह अपने जीवन में कष्टों से दूर होता चला जाता है.

ये भी पढ़े:- हमेशा के लिए टल जाएगा बड़े से बड़ा संकट, केवल मानें चाणक्य की ये बातें…

चाणक्य नीति में कई सारी ऐसी बातें बताई गई है जिससे व्यक्ति सुखी होता है. इसके अतिरिक्त कुछ ऐसी बातों का उल्लेख भी है जो चाणक्य नीति के अनुसार करना बेहद जरूरी होता है. चाणक्य नीति की इसी श्रंखला में यह भी बताया गया है कि व्यक्ति को इन तीन परिस्थितियों में स्नान अवश्य करना चाहिए. आपके स्वास्थ्य की इन परिस्थितियों में स्नान करना बेहद जरूरी हो जाता है. यह तीन परिस्थितियां निम्न प्रकार हैं.

WhatsApp Group Join Now
Chanakya Niti: इन 3 कामों को करने के तुंरत बाद जरूर करें स्नान, वरना नर्क में भी नहीं मिलेगा स्थान

इन 3 कामों के बाद जरूर करें स्नान

तेल से मालिश करने के बाद स्नान

आचार्य चाणक्य नीति के अनुसार यदि आप अपने पूरे शरीर पर तेल से मालिश करते हैं. तो इसके बाद अवश्य स्नान करें क्योंकि शरीर पर तेल से मालिश करने के बाद काफी गंदगी निकलती है. यह गंदगी साफ ना करने से आपके कपड़े गंदे हो सकते हैं और साथ ही गंदगी आपके शरीर पर वापस चली जाएगी.

Chanakya Niti: इन 3 कामों को करने के तुंरत बाद जरूर करें स्नान, वरना नर्क में भी नहीं मिलेगा स्थान

दाह संस्कार से आने के बाद स्नान

चाणक्य नीति के अनुसार जब किसी के दाह संस्कार में जाएंगे तो वहां से वापस आने पर स्नान अवश्य करें. आपने अक्सर देखा भी होगा कि जब परिवार में किसी का देहांत होता है और सभी पुरुष शमशान घाट जाया करते हैं तो वापस आकर सभी को स्नान करना होता है. ऐसा इसलिए भी जरूरी है क्योंकि श्मशान घाट में कई तरह के कीटाणु आपके शरीर से चिपक जाते हैं जिनसे बचने के लिए स्नान करना जरूरी है.

Chanakya Niti: इन 3 कामों को करने के तुंरत बाद जरूर करें स्नान, वरना नर्क में भी नहीं मिलेगा स्थान

बाल कटवाने के बाद स्नान

आचार्य चाणक्य के अनुसार यदि आप बाल कटवाते हैं तो उसके बाद भी स्नान करें. क्योंकि बाल कटवाने के बाद छोटे-छोटे बाल के टुकड़े आपके शरीर से चिपक जाते हैं और वह आपके स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं. ऐसे में बाल कटवाने के बाद स्नान अवश्य करें.

Tags

Share this story