Chanakya Niti: इन 3 घटनाओं के होने पर बदल जाती है व्यक्ति की जिंदगी, काबू में नहीं रह पाते हैं जज्बात

 
Chanakya Niti: इन 3 घटनाओं के होने पर बदल जाती है व्यक्ति की जिंदगी, काबू में नहीं रह पाते हैं जज्बात

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य एक महान राजनीतिज्ञ, अर्थशास्त्री, समाजशास्त्री तथा कूटनीतिज्ञ थे. इन्हें कौटिल्य तथा विष्णु गुप्त के नाम से भी जाना जाता है. चंद्रगुप्त मौर्य के महामंत्री रहने वाले आचार्य चाणक्य ने ही चाणक्य नीति का निर्माण किया है. जिसकी प्रासंगिकता आज भी बनी हुई है.

यह चाणक्य नीति लोगों को अंधकार से प्रकाश में लाने का कार्य करती है, अपनों के बीच छिपे गैरों को ढूंढने में मदद करती है, कटीले रास्तों में भी सफलता का मार्ग साफ करती है. इसी के साथ चाणक्य नीति में कुछ ऐसी घटनाओं का भी वर्णन किया गया है जिसके बाद व्यक्ति के जीवन में एक बड़ा बदलाव आ जाता है.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़े:- सफलता की सीढ़ी पर चढ़ने के लिए, किसी चमत्कार से कम नहीं हैं चाणक्य की ये बातें

दरअसल जीवन में कई ऐसे हालात आते हैं जब आपको दुखों का अंबार सहन करना पड़ता है. लेकिन इसके बाद आप अपने जीवन में परिपक्व हो जाते हैं. इन घटनाओं के बाद आपके जीवन में बड़ा बदलाव आ जाता है. चाणक्य के अनुसार यह घटनाएं कुछ इस प्रकार हैं.

Chanakya Niti: इन 3 घटनाओं के होने पर बदल जाती है व्यक्ति की जिंदगी, काबू में नहीं रह पाते हैं जज्बात

सालों की जमा पूंजी के लुट जाने पर

चाणक्य नीति के अनुसार वर्तमान समय में धन एक महत्वपूर्ण चीज बन चुकी है. जिसके चलते आज के समय में लोग धन के लालच में एक दूसरे के जीवन पर प्रहार करने पर लगे हुए हैं. भविष्य की भावनाओं को देखते हुए लोग अपने धन को जमा करते हैं. लेकिन यदि आपका वर्ष भर का जमा धन एक पल में नष्ट हो जाएं या लूट लिया जाएं तो यह एक बड़े बदलाव की घटना होगी.

Chanakya Niti: इन 3 घटनाओं के होने पर बदल जाती है व्यक्ति की जिंदगी, काबू में नहीं रह पाते हैं जज्बात

जीवनसाथी का साथ छोड़ना, एक अप्रिय घटना

चाणक्य नीति के अनुसार यदि आपका जीवनसाथी किसी कारण से आपको छोड़ कर चला जाता है, तो आपके जीवन में बर्बादी आना शुरू हो जाती हैं. आपके जीवन में परिस्थितियां बद से बदतर होती चली जाती है. आपने नए फैसले लेने में असमर्थ हो जाते हैं. लेकिन कुछ समय के बाद आप अपने जीवन को एक नई दिशा देते हैं. यह अप्रिय घटना आपके जीवन में एक बड़ा बदलाव लेकर आती है.

Chanakya Niti: इन 3 घटनाओं के होने पर बदल जाती है व्यक्ति की जिंदगी, काबू में नहीं रह पाते हैं जज्बात

माता-पिता से दूर होना भी है एक बड़े बदलाव का इशारा

चाणक्य नीति के अनुसार अक्सर बच्चे अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए माता-पिता से दूर हो जाते हैं. लेकिन आप चाहे कितने बड़े हो जाए माता पिता का स्थान आपके जीवन में कोई और नहीं ले सकता है. यदि आप अपने माता पिता से दूर किसी देश में ज्यादा रहते हैं, तो आपको बेशक अपने माता पिता की कमी खलेगी. यह स्थिति आपके जीवन में एक बड़ा बदलाव लेकर आ सकती है.

Tags

Share this story