Chanakya Niti: इस तरह से कमाया हुआ धन कभी नहीं आता है काम, हो जाता है जीवन का विनाश
Chanakya Niti: महान विद्वान चाणक्य द्वारा मनुष्य को एक बेहतर राह दिखाने के लिए चाणक्य नीति बनाई गई है. चाणक्य नीति जो हर ज्ञान का भंडार है आज भी बेहद महत्वपूर्ण साबित होती है. चाणक्य नीति के अनुसार धन का जीवन में विशेष महत्व होता है.
आज के समय में हर एक व्यक्ति धन कमाने के लिए कोई भी मार्ग चुन लेता है. लेकिन धन कमाने से बेहद जरूरी है धन कमाने की रणनीति. आजकल चोरी डकैती इत्यादि गलत कार्यों से भले ही लोग कुछ समय में लखपति या करोड़पति बन जाए लेकिन उनका यह धन कभी भी उन्हें धनवान नहीं बना सकता है.
ये भी पढ़े:- नौकरी हो या व्यापार, सफलता पाने के लिए चाणक्य की इन बातों को कर लें आत्मसात
क्योंकि गलत कार्यों से कमाया गया धन कभी भी फलीभूत नहीं होता और ऐसा धन दिनोंदिन बढ़ोतरी की जगह आपकी समृद्धि को घटाता चला जाता है. चाणक्य नीति में भी कुछ ऐसी कमाई के विषय में बताया गया है तो आइए जानते हैं कि किस प्रकार की यह तीन कमाई कभी भी नहीं टिकती है.
गलत तरीके से कमाया गया रुपया गलत तरीके से ही होता है खर्च
आचार्य चाणक्य नीति के अनुसार जो लोग गलत तरीके से रुपया कमाते हैं वह कभी भी तरक्की नहीं कर सकते हैं. गलत तरीके से कमाया गया धन कभी भी अच्छे कार्य में नहीं लग पाता है. ऐसा रुपया आपको सूद समेत वापस देना पड़ता है.
धोखे से कमाया गया धन कर देता है विनाश
चाणक्य नीति के अनुसार जो लोग धोखे से रुपया कमाते हैं माता लक्ष्मी उनसे रूठ जाती हैं. ऐसे लोग हमेशा जीवन में परेशान रहते हैं. यह एक बार तो धोखे से रुपया कमा लेते हैं लेकिन इसका खामियाजा इन्हें दुगने और चौंगुने रूप से चुकाना पड़ता है.
अनैतिक कार्यों की कमाई कहलाती है काली कमाई
वर्तमान समय में धन कमाने के तो विभिन्न मार्ग है लेकिन आपको कौन से सही मार्ग चुनना है यह आप पर निर्भर करता है. क्योंकि चाणक्य नीति में तो साफ शब्दों में कहा गया है कि अनैतिक कार्य जिसमें चोरी, डकैती, घूस खाना या किसी से जोर जबरदस्ती करके रुपया हड़कना इस तरह से लिया जाने धन कभी भी आपको तरक्की नहीं दे सकता है. इसीलिए आपको इन काली कमाई से दूर रहना चाहिए.