comscore
Saturday, March 25, 2023
- विज्ञापन -
HomeराशिफलChanakya Niti: पुरुषों से इन बातों में बहुत आगे होती हैं महिलाएं, चाह कर भी नहीं कर सकते मुकाबला

Chanakya Niti: पुरुषों से इन बातों में बहुत आगे होती हैं महिलाएं, चाह कर भी नहीं कर सकते मुकाबला

Published Date:

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने अपनी ग्रंथ में ऐसी-ऐसी बातें लिखी है जिसे पुरुष या स्त्री अपने जीवन में स्वीकार कर लें तो उसके जीवन की सारी समस्याएं खत्म हो जाएं. वहीं इस बार चाणक्य ने इन तीन मामलों में महिलाओं को पुरुषों से बहुत आगे माना है. हो सकता है कि ये बातें आपको न समझ आएं या आपके सर के ऊपर से जाएं लेकिन चाणक्य अपने ग्रंथ में लिखने के साथ ही सारी बातों को समझाया भी है तो चलिए जानते हैं…

Chanakya Niti
Image Credit: The Vocal News

1. पुरुषों से अधिक समझदार होती हैं महिलाएं

पुरुषों के मुकाबले एक स्त्री ज्यादा समझदार होती है और हर फैसला सोच समझकर ही लेती है, जबकि पुरुष बिना सोचे समझे फैसले लेकर बाद में पछताते हैं. एक स्त्री का धैर्य ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है. धैर्य और समझदारी से लिए फैसले परिवार को भी आगे बढ़ने में मदद करते हैं.

2. महिलाओं में होती है अधिक हिम्मत

सामान्य तौर पर पुरुषों को स्त्री से ज्यादा हिम्मत वाला माना जाता है, लेकिन आचार्य चाणक्य के अनुसार सच इससे परे है. आचार्य चामक्य कहते हैं कि हिम्मत एक स्त्री में पुरुष से ज्यादा होती है और एक स्त्री हर मुश्किल का डट कर मुकाबला करती है.

3. पुरुषों से अधिक भावुक होती हैं महिलाएं

एक स्त्री में भावुकता और करुणा के भाव होना स्वभाविक है और ये दोनों की गुण एक स्त्री को एक पुरुष के मुकाबले ज्यादा संवेदनशील बनाते हैं, लेकिन इसे स्त्री की कमजोरी समझने की गलती नहीं करनी चाहिए. संवेदनशीलता के साथ लिए गये फैसले आगे वाले वक्त में प्रभावी होते हैं, और तब आप ऐसी स्त्री के सामने नतमस्तक हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें: जीवनसाथी चुनते समय इन 4 बातों का रखें विशेष तौर पर ध्यान, नहीं तो पड़ जाएंगे लेने के देने!

Alok Mishra
Alok Mishrahttp://hindi.thevocalnews.com
आलोक मिश्रा एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि मनोरंजन और लाइफस्टाइल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई ISOMES से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर होगा सूर्यदेव का तेज और किस राशि का होगा कॉन्फिडेंस लो…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल...

IPL 2023: कौनसी है वो आईपीएल टीम जिसकी फैन फॉलोइंग है सबसे ज्यादा, जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) 16 की शुरूआत 31 मार्च से होने...