Chanakya Niti: महिलाएं नहाने से पहले भूल से भी ना करें ये काम, वरना परिवार वालों पर गिर सकती है गाज
Chanakya Niti: हिंदू धर्म में पूजा पाठ करने के कई सारे नियम हैं. जो इन नियमों का पालन करता है, पूजा-पाठ का लाभ भी उसी को प्राप्त होता है. इसके अलावा जो लोग इन नियमों का पालन नहीं करते हैं उनकी पूजा से देवी-देवता रूठ भी हो जाया करते हैं. ऐसे में कुछ सामान्य नियम तो हर किसी के लिए मानना आवश्यक होते हैं.
इन सामान्य नियमों में एक नियम है स्नान करने का. जी हां, हिंदू धर्म में रोजाना सुबह स्नान करने का बेहद महत्व है. बिना नहाए धोए कोई भी पूजा पाठ या धार्मिक कार्य किया जाना वर्जित होता है. महिलाओं को घर की देवी का रूप माना जाता है. हिंदू घरों में घर की पूजा पाठ तथा घर की रसोई का कार्य महिलाओं द्वारा किया जाता है. लेकिन यह कार्य स्नानादि के बाद किया जाना ही उचित माना जाता है.
ये भी पढ़े:- अगर आपके घर में नित्य होते हैं ये काम, तो आप पर सदैव बनी रहती है देवी लक्ष्मी की कृपा…
दरअसल हिंदू धर्म शास्त्रों में महिलाओं को लेकर भी कई नियम बताए गए हैं. इन नियमों में महिलाओं का स्नान किए बिना पूजा-पाठ और रसोई घर में कार्य करना वर्जित माना गया है. यदि आप स्नान किए बिना ही सभी कार्य कर लेते हैं तो घर में हानि और गरीबी बढ़ती है.
तो जान लीजिए कि महिलाओं को स्नान किए बिना किन धार्मिक कार्यों में हाथ नहीं लगाना चाहिए
बिना स्नान तुलसी को जल कभी ना दें
हिंदू धर्म शास्त्रों में बिना नहाए धोए तुलसी के पौधे को नहीं छूना चाहिए. तुलसी का पौधा हिंदू धर्म में बेहद पवित्र माना जाता है. महिलाओं को स्नान करने के बाद ही इस पौधे में पानी डालना चाहिए तथा नहाने के बाद ही इस पौधे को छूना चाहिए. यदि आप नहाने से पूर्व तुलसी के पौधे में पानी डालते हैं तो माता लक्ष्मी आपसे रूठ जाती हैं.
बिना नहाए रसोई घर में प्रवेश है वर्जित
आजकल की दौड़ भरी जिंदगी में अक्सर महिलाएं बिना नहाए घर की रसोई घर में प्रवेश करती हैं और भोजन बना लिया करती हैं. लेकिन हिंदू धर्म शास्त्रों में बिना नहाए रसोई घर में प्रवेश करना या खाना बनाना वर्जित माना गया है. ऐसा करने से आपके घर में सुख व संपदा की हानि होती है. इसके साथ ही माता अन्नपूर्णा आपसे नाराज हो जाती हैं.
बिना स्नान भोजन करना है राक्षसों का काम
हिंदू धर्म शास्त्रों में बताया गया है कि जो लोग बिना स्नान किए भोजन करते हैं उनके स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. महिलाओं को कभी भी स्नान करने से पहले भोजन नहीं करना चाहिए और ना ही बनाना चाहिए.
बिना नहाए बालों को ना बनाएं
कुछ महिलाओं को सुबह उठते ही अपने बाल बनाने की आदत हुआ करती है. लेकिन हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महिलाओं को स्नान करने से पूर्व बालों में कंघी नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से जीवन में दरिद्रता और कष्ट बढ़ते हैं.
बिना स्नान धन को छूना भी है वर्जित
आपको यह सुनकर काफी आश्चर्य होगा लेकिन बिना स्नान किए महिलाओं को धन भी नहीं छूना चाहिए. धन, माता लक्ष्मी का एक स्वरूप है. जो लोग स्नान करने से पहले धन को स्पर्श करते हैं उनके जीवन में गरीबी बढ़ती है. इसलिए आपको कभी भी नहाने से पहले धन अथवा रुपए पैसों को नहीं छूना चाहिए.