Basant Panchami 2023: इस दिन माता सरस्वती के इन मंत्रों का अवश्य करें जाप, तभी मिलेगी करियर में मनचाही तरक्की
Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी का पर्व हिंदू धर्म में बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दिन देवी सरस्वती की आराधना की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती का आशीर्वाद पाने के लिए व्यक्ति उनकी विधि विधान से पूजा अर्चना करता है,
ऐसे में यदि आप एक विद्यार्थी हैं और अपने करियर में तरक्की और सफलता पाना चाहते हैं, तो आपको जरूर ही बसंत पंचमी वाले दिन इन मंत्रों का विधि-विधान से जाप करना चाहिए. इससे आपको अवश्य ही करियर में मनचाही सफलता प्राप्त होती है. साथ ही देवी सरस्वती भी आपसे प्रसन्न होती हैं.
बसंत पंचमी वाले दिन आपको पीले और सफेद रंग के वस्त्र पहनने चाहिए और उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुख करके माता सरस्वती की तरफ बैठना चाहिए. इसके बाद माता सरस्वती को फूल अर्पित करें और उपरोक्त मंत्रों का जाप करें.
यहां पढ़े बसंत पंचंमी के मंत्र
शारदायै नमस्तुभ्यं मम ह्रदय प्रवेशिनी, परीक्षायां सम उत्तीर्णं, सर्व विषय नाम यथा।।
सरस्वत्यै नमो नित्यं भद्रकाल्यै नमो नम:।।
सरस्वती बीज मंत्र- ॐ ह्रीं ऐं ह्रीं सरस्वत्यै नमः।।
सरस्वती महाभागे विद्ये कमललोचने । विद्यारूपे विशालाक्षि विद्यां देहि नमोस्तुते ।।
नमस्ते शारदे देवी, काश्मीरपुर वासिनीं, त्वामहं प्रार्थये नित्यं, विद्या दानं च देहि में।।
ऎं ह्रीं श्रीं वाग्वादिनी सरस्वती देवी मम जिव्हायां। सर्व विद्यां देही दापय-दापय स्वाहा।
ये भी पढ़ें:- बसंत पंचमी पर क्यों होती है विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा
ॐ वागदैव्यै च विद्महे कामराजाय धीमहि। तन्नो देवी प्रचोदयात्।।
कंबुकंठी सुताम्रोष्ठी सर्वाभरणं भूषितां महासरस्वती देवी, जिह्वाग्रे सन्निविश्यताम्।।