Char Dham Yatra: खुशखबरी! जल्द खुलने वाले हैं चारों धाम के कपाट…अगर बना रहे हैं दर्शन की योजना, तो पहले जान लीजिए ये जरूरी नियम

 
Char Dham Yatra: खुशखबरी! जल्द खुलने वाले हैं चारों धाम के कपाट…अगर बना रहे हैं दर्शन की योजना, तो पहले जान लीजिए ये जरूरी नियम

Char Dham Yatra: देवभूमि यानि उत्तराखंड में बसे चारों धाम की यात्रा करना किसी भी व्यक्ति के लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है. इन चारों धामों में केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री शामिल है.

जहां हर साल भोलेनाथ के लाखों भक्त पहुंचते हैं और चारों धाम की यात्रा करते हैं. चारों धाम के कपाट खुलने का समय अप्रैल मई के महीने में होता है, जोकि अक्टूबर या नवंबर के महीने में बंद कर दिए जाते हैं.

कहा जाता है कि जो भी शिव भक्त इन चारों धामों की यात्रा कर लेता है, वह मोक्ष पा लेता है, इतना ही नहीं, उसे सांसारिक बंधनों से भी छुटकारा मिल जाता है.

ये भी पढ़े:- जानिए सोलोफोक पहाड़ी पर स्थित चारधाम का इतिहास

ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि इस वर्ष चारों धामों के कपाट अगले महीने कितनी तारीख से खुलेंगे और चारों धामों की यात्रा पर जाने से पहले आपको क्या-क्या तैयारी पूरी कर लेनी चाहिए? जिससे आपको आगे चलकर कोई परेशानी ना हो. तो चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now

इस तारीख को खुलेंगे चारों धामों के कपाट…

नवरात्रों के बाद चारों धामों जैसे, केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिरों के कपाट खोलने की घोषणा कर दी गई थी. ऐसे में जहां केदारनाथ के कपाट 6 मई को खोले जाएंगे,

तो वहीं बद्रीनाथ के कपाट 8 मई, और गंगोत्री व यमनोत्री के कपाट 3 मई को खोले जाएंगे. आपको बता दें कि गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट अक्षय तृतीया वाले दिन खोले जाएंगे.

https://www.youtube.com/watch?v=v98sjQqrNjI
Char Dham Yatra

चारों धामों के कपाट खोलने का शुभ समय…

केदारनाथ 6 मई 2022 (सुबह 06:25)
बद्रीनाथ 8 मई 2022 (सुबह 06:15)
गंगोत्री 3 मई 2022 (सुबह 11:15)
यमुनोत्री 3 मई 2022 (सुबह 12:15)

जानकारी के लिए बता दें कि चारों धाम के कपाट खुल जाने के बाद भी अन्य तीर्थ स्थानों के कपाट भी खोल दिए जाएंगे. जैसे:- उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली आदि. चारों धाम के कपाट खोलने के दौरान कई तरह के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कराए जाते हैं.

चार धाम की यात्रा पर जाने से पहले जान लीजिए आवश्यक नियम…

https://www.youtube.com/watch?v=fdq2souJLCQ
Char Dham Yatra
  1. इस बार चार धाम की यात्रा पर जाने से पहले आपको ई पास की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. आप देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा, आप उत्तराखंड की सीमा पर प्रवेश के दौरान भी चार धाम की यात्रा के लिए पंजीकरण करा सकते हैं.
  2. कोरोना महामारी से बचाव के चलते इस वर्ष भी आपको दोनों डोज लगी होने के बाद ही चार धाम की यात्रा की अनुमति मिल सकती है, इसके लिए आपको वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना होगा.
  3. यदि आपके वैक्सीन नहीं लगी है, तो आपको 72 घंटे के अंदर की आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी. तभी आपको चार धाम की यात्रा करने की अनुमति मिलेगी.
  4. अगर आप उत्तराखंड के निवासी नहीं है, तो आपको इस वेबसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/ पर जाकर पंजीकरण कराना होगा. जहां आपको अपना नाम, पता, आधार, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना होगा.
  5. चार धाम यात्रा के दौरान किसी तरह की समस्या होने पर आप टोल फ्री नंबर 0135 - 2750984, 91 - 135 - 2552626, 91 - 135 - 2559987 पर संपर्क कर सकते हैं.

हालांकि इस बार चारों धाम की यात्रा के लिए लाखों लोग पहले से ही बुकिंग करवा चुके हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार चारों धाम की यात्रा पर लाखों पर्यटक देवभूमि पहुचेंगे.

Tags

Share this story