Devi Laxmi blessings: ये 4 राशियां सदैव पाती हैं देवी लक्ष्मी की कृपा, इन्हें कभी नहीं होती है धन की कमी…
Devi laxmi Blessings: देवी लक्ष्मी को धन धान्य और जीवन में सुख शांति का कारक बताया गया है. कहते हैं कि जिस भी व्यक्ति पर देवी लक्ष्मी की कृपा होती है, उसे जीवन में कभी भी पैसों की आर्थिक तंगी से नहीं गुजरना पड़ता है. देवी लक्ष्मी अपने उन भक्तों पर सदा मेहरबान रहती हैं. जोकि सच्चे मन और श्रृद्धा से उनकी आराधना करते हैं.
ये भी पढ़े:- लक्ष्मी जी की आज इन राशियों पर बनी रहेगी असीम कृपा, होगा लाभ ही लाभ…
ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको ज्योतिष शास्त्र की उन राशियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन पर देवी लक्ष्मी की सदा कृपा बनी रहती है. इन राशियों के लोगों को लक्ष्मी जी की आराधना किए बिना भी उनकी विशेष कृपा मिलती है. इतना ही नहीं, ज्योतिष शास्त्र की इन 12 राशियों में से 4 राशियों पर देवी लक्ष्मी अपनी दया दृष्टि बनाए रखती हैं, जिससे उनके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है. तो चलिए जानते हैं….
किन 4 राशियों पर मेहरबान रहती हैं देवी लक्ष्मी…
वृष राशि- वृष राशि ज्योतिष शास्त्र की दूसरी राशि है, जिनके राशि के स्वामी शुक्र हैं. शुक्र ग्रह जीवन में विलासिता औऱ रोमांस का कारक माने गए हैं. ऐसे में जिन लोगों की राशि वृष है, उऩ पर ना केवल देवी लक्ष्मी बल्कि शुक्र देव की भी कृपा बनी रहती है. साथ ही मां लक्ष्मी सदैव इन पर मेहरबान रहती हैं, जिस कारण इन्हें जीवन में कभी धन के विषय में अधिक सोचना नहीं पड़ता है.
कर्क राशि- ज्योतिष शास्त्र में अगली राशि है कर्क, जिसपर देवी लक्ष्मी की सदा कृपा बनी रहती हैं. इन राशि वालों को कभी भी जीवन में धन की अत्यधिक चिंता नहीं करनी पड़ती है. साथ ही ये जीवन में कई सारे अच्छे अवसर पाते हैं. जिस कारण ये जीवन में काफी उपलब्धियां पाते हैं, इस राशि के जातक भोग विलासिता से पूर्ण जीवन व्यतीत करते हैं. जिससे इनका जीवन काफी सुखमय व्यतीत होता है.
सिंह राशि- इस राशि के लोग काफी तेज औऱ बहादुर होते हैं. जिनमें नेतृत्व की गजब की क्षमता होती है. इनको कभी भी धन के पीछे भागना नहीं पड़ता है, देवी लक्ष्मी इन पर सदा मेहरबान रहती हैं. ये लोग जीवन में काफी ऊंचाईयां हासिल करते हैं. साथ ही ये जिस भी काम को करते हैं, वो उसमें मेहनत करते हैं औऱ उन्हें कभी भी जीवन में धन की कमी नहीं होने पाती हैं.
वृश्चिक राशि- इस राशि के लोग मेहनत औऱ दृढ़ संकल्प के आधार पर जीवन में काफी कुछ हासिल करते हैं. इन्हें जीवन में जो चाहिए, उसके लिए ये कड़ी मेहनत करते हैं. जिस कारण इन्हें जीवन में सदा लक्ष्मी जी की कृपा मिलती है. देवी लक्ष्मी वृश्चिक राशि के जातकों से बेहद प्रसन्न रहती हैं, औऱ सदैव इन पर अपना आशीर्वाद बनाए रखती हैं.