Diwali 2021: आज से 4 नवंबर तक शॉपिंग करने के लिए बन रहे ये शुभ मुहूर्त, जानें कब क्या है खरीदना
Diwali 2021: दिवाली का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ पूरे देश में मनाया जाता है. इस बार 2 नबंवर को धनतेरस मनाई जाएगी तो दिवाली का त्योहार 4 नवंबर को मनाया जाएगा. वहीं इस बार आज यानि 29 तारीख से लेकर 4 तारीख तक कई सारे शुभ मुहूर्त बन रहे हैं जिसमें आप अपनी मनपसंद शॉपिंग कर सकते हैं. वहीं साल 2002 के बाद यानि 19 साल बाद धनतेरस पर त्रिपुष्कर योग भी बन रहा है. माना जाता है कि ऐसे शुभ योग में बाजार से खरीदारी करने से धन की कमी नहीं रहती है.
29 और 30 अक्टूबर को करें ये खरीदारी
आज यानि 29 अक्टूबर को शुभ योग होने के साथ अष्टमी तिथि का संयोग बन रहा है. इस दिन आप व्हीकल खरीदारी खरीद सकते हैं. इसके अलावा आझ के दिन आप खाने की चीजें, औषधियों की खरीदारी और नए प्रतिष्ठान की शुरुआत करना अच्छा रहेगा. वहीं 30 अक्टूबर को औषधियां, मिठाइयां, मोती, सुगंधित चीजें, एक्वेरियम और महिलाओं से जुड़े सामानों की खरीदारी कर सकते हैं.
वहीं 31 अक्टूबर को ब्रह्म योग के साथ ही रविवार और पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र का संयोग बन रहा है. इस दिन आप प्रॉपर्टी में निवेश या खरीदारी के लिए करना शुभ रहेगा. इस दिन औजार, मशीनरी और व्हीकल की खरीदारी करना भी फलदायी रहेगा. 1 नबंवर को उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र होने से सिद्धि देने वाला श्रीवत्स योग रहेगा. जिससे इस मुहूर्त में हर तरह की खरीदारी आप कर सकते हैं. लेकिन कोशिश करें कि इलेक्ट्रॉनिक सामानों ज्यादा करें.
2 और 3 नंवबर को खरीदें ये चीजें
इसके अलावा 2 नबंवर को धनतेरस के पर्व त्रिपुष्कर योग बनने से आप हर तरह का निवेश और खरीदारी कर सकते हैं. इस दिन आप वाहन, भूमि, भवन, आभूषण व वस्त्र आदि की खरीदारी करना अच्छा रहेगा. वहीं 3 नबंवर को चंद्रमा और बुध दोनों ही इस नक्षत्र में रहेंगे. इस दिन आप घर की सजावट और सुख-सुविधाओं की चीजों की खरीदारी करें. जो कि आपके लिए लाभकारी होगा.
वहीं 4 नबंवर को यानि दीपावली पर सूर्योदय के साथ ही चतुर्ग्रही शुभ योग शुरू होगा, जो कि रातभर रहेगा. इस दिन आप लक्ष्मी पूजा के साथ हर तरह की खरीदारी के लिए विशेष मुहूर्त बन रहा है. यानि कि आप इस दिन कुछ बी खरीद सकते हैं.
कार्तिक मास में दीप-दान कितना कल्याणकारी? रोज़ाना इस मंत्र का जाप करने से होगा शीघ्र लाभ
ये भी पढ़ें: ये 21 शुभ चीजें घर लाने से बदलेगी, घर में होगी धनवर्षा