Diwali 2022: इस दिवाली रंगाई-पुताई कराएं वास्तु के अनुसार, घर का हो जाएगा बेड़ा पार

 
Diwali 2022: इस दिवाली रंगाई-पुताई कराएं वास्तु के अनुसार, घर का हो जाएगा बेड़ा पार

Diwali 2022: हिंदू धर्म में कई सारे त्योहार मनाए जाते हैं. जिनकी अपनी अपनी विशेष खासियत होती है. हर साल नवंबर के महीने में दीपावली का त्योहार मनाया जाता है. जिसे प्रमुख त्योहारों में से एक माना जाता है. दीपावली के शुभ पर्व से पहले ही लोग अपने घरों की पुताई और साफ-सफाई शुरू कर देते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार दीपावली के पहले घरों में पेंटिंग किस प्रकार करानी चाहिए? यदि वास्तु शास्त्र की बात करें तो घर से जुड़े हर एक कार्य में वास्तु शास्त्र कई सारे टिप्स हमें बताता है. आप अपने घर में ऐसा पेंट कराएं जिससे जीवन में सकारात्मकता आए और माता लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त हो.

WhatsApp Group Join Now
Diwali 2022: इस दिवाली रंगाई-पुताई कराएं वास्तु के अनुसार, घर का हो जाएगा बेड़ा पार

इसके लिए आइए जान लेते हैं वास्तुशास्त्र के कुछ खास घर की रंगाई-पुताई से जुड़े टिप्स

हल्के रंग सात्विकता का देते हैं संकेत

वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको घर के अंदर थोड़े हल्के शेड्स का इस्तेमाल करना चाहिए. दरअसल इन रंगों को साथ लेकर अंग भी कहा जाता है. जिसके चलते ये हल्का रंग मानसिक शांति भी पहुंचाता है. विशेष रूप से यह घर की सुंदरता में भी अहम योगदान निभाता है.

Diwali 2022: इस दिवाली रंगाई-पुताई कराएं वास्तु के अनुसार, घर का हो जाएगा बेड़ा पार

नीले या आसमानी रंगों का करें प्रयोग

वास्तु शास्त्र के अंतर्गत हल्के हरे या नीले अथवा आसमानी रंगों को कोमल रंग माना जाता है. यह घर का माहौल खुशनुमा बनाए रखते हैं. घर की ड्राइंग रूम में इन रंगों की पुताई करने से परिवार के सभी सदस्यों को सुकून मिलता है. यह जीवन में सकारात्मकता का संकेत भी देते हैं.

Diwali 2022: इस दिवाली रंगाई-पुताई कराएं वास्तु के अनुसार, घर का हो जाएगा बेड़ा पार

बेडरूम में कराएं गुलाबी या नारंगी रंग

दरअसल, बेडरूम पति पत्नी का प्राइवेट रूम होता है. जो कि उनका प्यार बढ़ाता है. ऐसे में वास्तु शास्त्र के मुताबिक आपको अपने बेडरूम में गुलाबी या नारंगी रंग का पेंट करवाना चाहिए. लेकिन आपको भूल से भी बेडरूम में लाल रंग का पेंट नहीं कराना चाहिए. लाल रंग दांपत्य जीवन के लिए शुभ नहीं माना जाता है.

Diwali 2022: इस दिवाली रंगाई-पुताई कराएं वास्तु के अनुसार, घर का हो जाएगा बेड़ा पार

पूजा घर में करें पीले या नारंगी रंग का प्रयोग

ये भी पढ़ें:- सफाई करते वक्त अगर ये 5 चीज़े मिल जाए तो माँ लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद

घर का पूजा घर एक ध्यान साधना का केंद्र होता है. रंगों में पीले और नारंगी रंग को ध्यान साधना के लिए बेहद शुभ माना गया है. ऐसे में आप एकाग्रता बढ़ाने वाला पीला रंग अपने मंदिर में अवश्य करा सकते हैं. बच्चों के स्टडी रूम में भी आप नारंगी रंग का कलर करा सकते हैं.

Diwali 2022: इस दिवाली रंगाई-पुताई कराएं वास्तु के अनुसार, घर का हो जाएगा बेड़ा पार

घर के रसोईघर में, उचित रहता है इस रंग का पेंट

वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको अपनी रसोई घर में लाल रंग का पेंट करा लेना चाहिए. लाल रंग ऊर्जावान रंग माना गया है. इस रंग से सकारात्मकता बढ़ती है और घर के सदस्यों की सेहत अच्छी बनी रहती है. बेशक यह रंग आपके घर में एक नई ऊर्जा का संचार करेगा.

Tags

Share this story