Diwali 2022: घर के आंगन में सजाएं रंगोली के ये शानदार डिजाइन, दोगुनी हो जाएंगी खुशियां

 
Diwali 2022: घर के आंगन में सजाएं रंगोली के ये शानदार डिजाइन, दोगुनी हो जाएंगी खुशियां

Diwali 2022: दिवाली के शुभ पर्व पर घरों की सजावट मुख्य रूप से की जाती है. माना जाता है कि जिन घरों में साफ-सफाई रहती है, वहां दीपावली के दिन माता लक्ष्मी का आगमन होता है. यही कारण है कि दीपावली से पहले ही लोग अपने घरों को साफ सुथरा और सुंदर बनाने में जुट जाते हैं.

क्योंकि साथ सजावट में मुख्य रूप से रंगोली का महत्व बढ़ जाता है. रंगों से सजाया जाने वाली रंगोली घर के आंगन को बेहद सुंदर बना देती है. दीपावली जैसे कई अन्य पर्वों पर रंगोली से घर की सजावट की जाती है.

यदि आप इस साल भी अपने घर पर रंगोली बनाने वाले हैं तो हम आपको रंगोली के कुछ नए डिजाइन बताने वाले हैं. आइए रंगोली के कुछ आसान से डिजाइन देखते हैं जिन्हें आप आसानी से अपने घर पर बना सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

छोटी सी बनाए, सुंदर रंगोली

अक्सर बड़ी रंगोली बनाने से जगह काफी घिर जाती है और जिसके चलते बनाई गई रंगोली जल्दी ही बिगड़ भी जाती है. इसलिए आप घर के आंगन में कम जगह पर ही इस डिजाइन को बना सकते हैं. इस रंगोली डिजाइन में आप एक मध्यम आकार का गोला बना लें और फिर गोले के अंदर छोटे छोटे आकार के फूल बना लें इसके अलावा रंगोली के बीचों बीच में माता रानी के पैरों की आकृति बनाएं. यह रंगोली काफी सुंदर भी लगती है और कम स्थान भी घेरती है.

फर्श की साइड में पत्तियों वाली डिजाइन

अगर आप अपने घर के आंगन के बीचो-बीच रंगोली की डिजाइन नहीं बनाना चाहते हैं तो फर्श के साइड में भी एक बेहतरीन रंगोली डिजाइन बना सकते हैं. इसमें आप बस एक के ऊपर एक तीन रंग के गोले बना लें और फिर उन्हें पत्ती का आकार दे दे. इसके बाद आप पेंटब्रश या किसी और भी चीज से अपनी रंगोली को फिनिशिंग दे सकते हैं.

फूलों की रंगोली

दीपावली के शुभ अवसर पर आप फूलों की रंगोली बनाकर अपने घर को बेहद सुंदर बना सकते हैं. फूलों की एक आसान रंगोली बनाने के लिए आप रंग बिरंगी फूलों को लेकर आए और उसके बाद अलग-अलग रंगों के फूलों की गोले एक दूसरे के नीचे बनाते हुए चले फिर बीच-बीच में एक प्यारा गुलाब का फूल रख दें. यह रंगोली काफी सुंदर और आकर्षक लगती है.

Tags

Share this story