Diwali 2022: रोशनी के इस पर्व पर वास्तु के अनुसार जलाएं दीये, गणेश-लक्ष्मी संग में बरसाएंगे कृपा
Diwali 2022: हर साल की भांति इस बार भी दिवाली का पर्व बेहद खुशी औऱ उत्साह के साथ मनाया जाएगा. दिवाली का त्योहार अपने संग खुशियां और भाईचारा लेकर आता है. यही कारण है कि दिवाली के आने से पहले इस पर्व की जोरों शोरों से तैयारियां शुरू हो जाती हैं.
दिवाली का त्योहार करीब 5 दिनों तक मनाया जाता है, इस दौरान सम्पूर्ण भारतवर्ष में दिवाली का त्योहार बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. दिवाली के दिन लोग अपने घरों में दीये जलाते हैं, और रोशनी के इस पर्व को बेहद जगमग तरीके से मनाया जाता है.
ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको इस दिवाली वास्तु के अनुसार दीये कैसे जलाएं, इस बारे में बताने वाले हैं. ताकि आप पर देवी लक्ष्मी संग गणेश जी की कृपा बनी रहती है. दिवाली के त्योहार में दीपक का विशेष महत्व है,
मान्यता है कि दिवाली के दिन दीपक जलाने से व्यक्ति की आत्मिक शुद्धि होती है, और मन से नकारात्मक ऊर्जा हमेशा के लिए दूर हो जाती है. इतना ही नहीं, दिवाली वाले दिन दीपक जलाने से आपको गणेश-लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद मिलता है. तो चलिए जानते हैं….
इस दिवाली वास्तु के अनुसार जलाएं दीये
1. वास्तु की मानें तो दीयों की थाली में आभूषण रखें, इससे आपको लाभ मिलेगा.
2. दिवाली पर सबसे पहला दीया जलाकर उसे आसपास के किसी मंदिर में जाकर रखें, उसके बाद ही घर के बाकी स्थानों पर दीपक जलाएं.
3. इसके बाद दीया घर के मंदिर में जलाएं, आप चाहे तो घर की उत्तर पूर्व दिशा में दिशा सबसे पहले जला सकते हैं, इससे देवी लक्ष्मी आपसे खुश होती हैं.
4. आपको घर के मंदिर के बाद तुलसी के पौधे के पास दीया जलाना चाहिए, इससे आपके घर में सुख, शांति औऱ समृद्धि बनी रहती है.
5. दिवाली के दिन दीया जलाते समय एक दीया अपनी रसोई में भी रखें, ताकि आपको अन्नपूर्णा माता का आशीर्वाद मिल सके. इस दौरान आप दीपक को दक्षिण पूर्व दिशा में रखें.
6. तत्पश्चात् आपको दीया घर की दक्षिण दिशा में रखना चाहिए, इससे आपके पूर्वज आप पर कृपा बनाए रखते हैं.
ये भी पढ़ें:- गणेश-लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए इस त्योहार लाएं ये 3 चीजें, होगा लाभ ही लाभ
7. इस प्रकार, यदि आप दिवाली के दिन दीये जलाएं ,तो ध्यान रखें घर का कोई भी कोना अंधकारमय ना रहने पाए.
8. साथ ही दिवाली पर तेल के दीपक जलाने चाहिए, और इस दौरान लंबी बत्ती का प्रयोग करना चाहिए.