Diwali 2022: कुछ ही समय बचा है शेष, दिवाली के लिए अभी से तैयार कर लें पूजा की लिस्ट

 
Diwali 2022: कुछ ही समय बचा है शेष, दिवाली के लिए अभी से तैयार कर लें पूजा की लिस्ट

Diwali 2022: हिंदू धर्म में कई सारे त्योहार मनाए जाते हैं. जिनमें से दीपावली का त्योहार सर्वाधिक महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है. इस पर्व की खुशियां मनाने के लिए अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं.

इस पर्व में माता लक्ष्मी और गणेश जी पूजा अर्चना करना लाभकारी माना जाता है. इस पूजा अर्चना में विशेष मुहूर्त के साथ देवी देवताओं की पूजा अर्चना की जाती है.

हर साल दीपावली का त्योहार कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. इस साल भी यह त्योहार इसी तिथि को मनाया जाएगा. लेकिन अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार इसकी तिथि 24 अक्टूबर 2022 रहेगी. इस तिथि पर पूरा भारतवर्ष दीपावली का त्योहार खुशी के साथ मनाएगा.

हिंदू धर्म में विशेष पूजा-अर्चना के लिए विशेष मुहूर्त का भी ध्यान रखा जाता है. ऐसे में दीपावली के पर्व को मनाने के लिए शुभ मुहूर्त का ध्यान रखना भी बेहद आवश्यक है. तो आइए जानते हैं, दीपावली के शुभ मुहूर्त और इस पूजा में शामिल की जाने वाली पूजा सामग्री का उल्लेख.

WhatsApp Group Join Now
Diwali 2022: कुछ ही समय बचा है शेष, दिवाली के लिए अभी से तैयार कर लें पूजा की लिस्ट
Imagecredit:- thevocalnewshindi

दीपावली की पूजा हेतु शुभ मुहूर्त

प्रदोष काल मुहूर्त: शाम 06:09 से 08:04 तक

निशिता काल मुहूर्त: रात 11:39 से 12:31 तक

अमावस्या तिथि: 4 नवंबर, सुबह 06:03 से 5 नवंबर, सुबह 02:44 तक

Diwali 2022: कुछ ही समय बचा है शेष, दिवाली के लिए अभी से तैयार कर लें पूजा की लिस्ट
Imagecredit:- thevocalnewshindi

दीपावली के पूजन में प्रयोग की जाने वाली पूजन सामग्री की लिस्ट

मां लक्ष्मी व गणेश जी की प्रतिमा, रोली, कुमुकम, अक्षत (चावल), पान, सुपारी, नारियल, कलावा, शहद, दही, गंगाजल
फल, फूल, जौ, गेहूं, दूर्वा, लौंग, इलायची, धूप, कपूर, मिट्टी के दीपक, रूई, चंदन, सिंदूर, पंचामृत, दूध, मेवे, खील, बताशे, चौकी, कलश, कमल गट्टे की माला, शंख, आसन, आसन, हवन कुंड, हवन सामग्री, आम के पत्तों की लड़ी, प्रसाद

पूजन से जुड़े कुछ विशेष नियम

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जब आप दिवाली की पूजन करने के लिए सभी तैयारियां कर ले तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि माता लक्ष्मी की 2 प्रतिमाएं आप एक साथ ना रखें.

ये भी पढ़ें:- इस बार एक ही दिन मनाई जाएगी छोटी और बड़ी दिवाली, बनेगा बेहद शुभ संयोग

इसके अलावा जब आप पूजन करने के लिए पूजा स्थान पर बैठे तब अपने बाई ओर किसी को ना बैठाएं. इसके अलावा किसी भी आगंतुक को पूजा में अपने पीछे के स्थान पर ही बिठाना चाहिए.

Tags

Share this story