Diwali 2022: इस दिवाली करें श्री राम के इन अद्भुत मंदिरों के दर्शन, मिलेगा विशेष लाभ

 
Diwali 2022: इस दिवाली करें श्री राम के इन अद्भुत मंदिरों के दर्शन, मिलेगा विशेष लाभ

Diwali 2022: भगवान श्री राम इस सर्वजगत के स्वामी हैं. जो कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम के रूप में हिंदू धर्म की पहचान बढ़ाते हैं. अपनी प्रजा की रक्षा, माता-पिता की आज्ञा का सदैव पालन करने वाले और बुराई का सर्वनाश करने वाले भगवान श्री राम की महिमा का बखान तो शब्दों में इस तीनों लोकों में भी नहीं सकता है.

उनका व्यक्तित्व उज्जवलता का अथाह सागर है. यही कारण है कि प्रत्येक जनमानस उनके दर्शन के लिए सदैव लालायित रहता है.भगवान राम भारतवंश के राजा थे. जो कि साक्षात विष्णु जी के सातवें अवतार बनकर धरती पर पधारे थे. स्वाभाविक रूप से यह भूमि उनके चरणों के लिए समर्पित है.

WhatsApp Group Join Now

यहां कदम कदम पर आपको भगवान राम के भव्य मंदिर देखने को मिल जाते हैं. लेकिन यहां कुछ ऐसे विशाल व अलौकिक मंदिर भी स्थित है, जिनकी महिमा कहीं नहीं बस आंखों से महसूस की जा सकती है. तो आइए आज हम आपको राम जी के उन भव्य मंदिरों के बारे में बताते हैं, जिनका दर्शन आपके जन्म को सफल बना देगा.

मध्य प्रदेश राज्य का "राम राजा मंदिर"

इस मंदिर के नाम से स्पष्ट है कि मध्य प्रदेश का यह मंदिर एकमात्र ऐसा मंदिर है. जहां भगवान श्रीराम को राजा के रूप में पूजा जाता है. राम राजा मंदिर का प्रांगण संगमरमर का बना है.

यहां हर दिन गार्ड ऑफ ऑनर किया जाता है और राजा राम को शस्त्र सलामी दी जाती है. बताया जाता है कि यहां जब से राम जी की मूर्ति को स्थापित किया गया है तब से उसे कोई हिला नहीं पाया है.

नासिक का खूबसूरत कलाराम मंदिर

राम जी की यह खूबसूरत मंदिरों में से एक है जिसका नाम कालाराम. इसका शाब्दिक अर्थ होता है 'काला राम'. आपको बता दें मंदिर को यह नाम राम जी की 2 फीट ऊंची काली मूर्ति के कारण पड़ा है.

बताया जाता है कि इस मंदिर का निर्माण सरदार रंगारू ओधेकर ने किया था. उन्हें सपना आया था कि गोदावरी नदी में राम जी की काली मूर्ति है उसे बाद में उन्होंने स्थापित कराया.

उत्तर प्रदेश राज्य का प्रसिद्ध, अयोध्या राम मंदिर

अयोध्या का राम मंदिर भक्तों के ह्रदय में बेहद महत्वपूर्ण स्थान रखता है. इसके अलावा यह भूमि श्री राम की जन्मभूमि कहलाती है. इस स्थान पर श्री राम जी का मंदिर हिंदू धर्म की आस्था का प्रतीक माना जाता है.

यहां आप श्री राम जी के सन्मुख होकर उनकी कृपा का साक्षात एहसास कर सकते हैं. फैजाबाद की सरयू नदी के किनारे स्थित इस मंदिर में आप दर्शन करने अवश्य आएं.

जम्मू का रघुनाथ मंदिर

जम्मू का रघुनाथ मंदिर एक भव्य मंदिर है. इस रघुनाथ मंदिर की वास्तुकला में मुगल शैली की वास्तुकला का अद्भुत रूप देखा जा सकता है. यहां मुख्य मंदिर के अलावा भी सात मंदिर हैं. इस मंदिर की दर्शन के लिए जम्मू अवश्य आएं.

तमिलनाडु का रामास्वामी मंदिर

दक्षिणी भारत के तमिलनाडु में यह मंदिर अत्यंत शोभनीय है. जिसकी नक्काशी देखने लायक है. दक्षिण भारत का अयोध्या भी इस मंदिर को कहा जाता है. यह एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां आप राम और उनके चारों भाई तथा सीता जी को एक साथ देख सकते हैं.

तेलंगाना का सीता रामचंद्रस्वामी मंदिर

यह मंदिर तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले के भद्राचलम में स्थित है. यह मंदिर उस स्थान पर स्थित है जहां भगवान राम ने सीता को लंका से वापस लाने के लिए गोदावरी नदी पार की थी. यहां सीता व राम की अनमोल छवि आपका मन मोह लेगी.

केरल का त्रिप्रयार, श्री राम मंदिर

केरल के त्रिशूर जिले में यह मंदिर स्थित है, जिसकी अपनी एक अद्भुत कहानी है. आप यहां की लकड़ी की नक्काशी देख सकते हैं. यहां भूत प्रेतों से मुक्ति भी मिलती है. इतना ही नहीं यहां आकर आपको वास्तव में राम राज्य की झलक दिखाई देगी.

Tags

Share this story