Bhagwan Ram: भगवान विष्णु के अवतार भगवान श्री राम के नाम से हम सभी परिचित हैं. जिन्होंने त्रेतायुग में राजा दशरथ और माता कौशल्या के ज्येष्ठ पुत्र के रूप में जन्म लिया था.
भगवान श्री राम की जनस्थली के तौर पर अयोध्या नगरी मशहूर है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भगवान
श्री राम का ननिहाल कहां मौजूद है?
यदि नहीं! तो हमारे आज के इस लेख में हम आपको यही बताने वाले हैं कि भगवान श्री राम का ननिहाल कहां स्थित है. तो चलिए जानते हैं…
इस राज्य में मौजूद है भगवान श्री राम का ननिहाल…
भारत देश आरंभ से ही देवी देवताओं की जन्मभूमि रही है. ऐसे में जहां भगवान श्री राम ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में जन्म लिया था. तो वहीं उनकी माता का जन्म छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर जिले में हुआ था.
जहां से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर एक चंदखुरी नामक गांव है. जिसे ही माता कौशल्या का जन्म स्थान माना जाता है. कहते हैं इसी स्थान पर भगवान श्री राम ने वनवास के 12 साल व्यतीत किए थे.
ये भी पढ़े:- शबरी की कहानी जिन्होंने खिलाए थे भगवान राम को जूठे बेर
इतना ही नहीं, भगवान श्री राम ने शबरी के झूठे बेर भी इसी जगह पर खाए थे. यही कारण है कि इस गांव के लोग भगवान श्री राम को अपने भांजे के तौर पर पूजते हैं.

इस मंदिर में भगवान श्री राम और उनकी माता कौशल्या का भव्य मंदिर बना है. जहां दूर दूर से भक्त दर्शन करने आते हैं.
जानकारी के लिए बता दें की श्री राम के दोनों पुत्रों लव और कुश का जन्म भी छत्तीसगढ़ राज्य के तुरतिया पर्वत पर हुआ था. ऐसे में इस गांव और राज्य का भगवान श्री राम और उनकी पीढ़ी दोनों से ही गहरा संबंध है.
माता कौशल्या राजा भानुमंत की पुत्री थी, जिनका इस गांव में एक मंदिर मौजूद है. कहते हैं यहां माता कौशल्या की गोद में भगवान श्री राम की प्रतिमा मौजूद है.

इस मंदिर का निर्माण सोमवंशी राजाओं ने 8वीं सदी में करवाया था. जिसका अब छत्तीसगढ़ सरकार पुननिर्माण कराकर उसे पहले से बेहतर करवा रही है,
ताकि भगवान श्री राम की माता से जुड़े इस गांव में श्री राम के मंदिर की भव्यता देखने लायक हो, और दूर दूर से लोग यहां दर्शन के लिए पधारें.
जिस कारण यहां भगवान श्री राम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा बनाई जा रही है, साथ ही विशाल द्वार का निर्माण भी कराया जा रहा है. ऐसे में अगर आप भगवान श्री राम के भक्त है, तो अवश्य इस मंदिर के दर्शन के लिए जाएं.