पूर्णिमा के दिन भूलकर भी न करें ये काम, वरना हो सकता है भारी नुकसान

 
पूर्णिमा के दिन भूलकर भी न करें ये काम, वरना हो सकता है भारी नुकसान

आज 17 जनवरी 2022 को पूर्णिमा है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, प्रत्येक महीने को 2 भागों यानि कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष में बांटा गया है. जिनमें से महीने की शुरुआत के 15 दिन शुक्ल पक्ष और अंतिम 15 दिन कृष्ण पक्ष कहलाते हैं. ऐसे में शुक्ल पक्ष के अंतिम दिन को पूर्णिमा (Purnima) मनाई जाती है. जिसका हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है.

अधिकतर लोग इस दिन पूर्णमासी का व्रत धारण करते हैं, सात्विक भोजन ग्रहण करते हैं. और विधि विधान से देवी देवताओं की आराधना करते हैं. हमारे आज के इस लेख में हम आपको पूर्णिमा के दिन किन कार्यों को करने से परहेज करना चाहिए, इस बारे में जानकारी देने वाले हैं.

WhatsApp Group Join Now

यह भी पढ़े:- पूर्णिमा को श्री हरि का ध्यान करने से मिलती है कष्टों से मुक्ति

पूर्णमासी के दिन क्या ना करें?

  1. पूर्णमासी के दिन तामसी भोजन, मदिरा, मीट इत्यादि का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी आपसे रुष्ठ हो सकती हैं.
  2. इस दिन गुस्सा या क्रोध करने से बचना चाहिए. माना जाता है ऐसा करने से व्यक्ति को भविष्य में दुष्परिणाम भुगतना पड़ता है.
  3. आज के दिन व्यक्ति को अपने मन को नियंत्रित रखना चाहिए, अन्यथा उसे इसका बुरा परिणाम देखने को मिलता है.
  4. आज के दिन व्यक्ति को पानी की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए. साथ ही बेवजह पानी को बर्बाद करने से भी बचना चाहिए.
  5. आज आपको काले रंग के वस्त्र या कोई भी आभूषण धारण करने से बचना चाहिए.

पूर्णमासी के दिन क्या करें?

  1. पूर्णिमा के दिन आपको पीपल के पेड़ पर मीठा चढ़ाने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.
  2. साथ ही गृहस्थ जीवन की सलामती के लिए दंपतियों को पूर्णिमा के दिन चंद्रमा को दूध से अर्घ्य देना चाहिए. इससे आपके रिश्ते में प्रेम बना रहता है.
  3. आज के दिन ॐ ऐं क्लीं सोमाय नम: और ॐ स्त्रा स्त्री स: चंद्रमासे नम: आदि का जाप करने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आता है.
  4. पूर्णिमा की रात चंद्रमा को देखने से आपकी आंखों की रोशनी तेज होती है.
  5. गर्भवती स्त्रियां अगर पूर्णिमा के दिन चंद्रमा का प्रकाश अपनी नाभि पर लगाती हैं, तो बच्चा स्वस्थ पैदा होता है.

Tags

Share this story