Daan ke niyam: दान में इन चीजों को देने पर पड़ता है पाप, शास्त्रों में कही गई है ये बड़ी बात
Daan ke niyam: हिंदू धर्म में जहां ईश्वर की पूजा को विशेष महत्व दिया जाता है, तो वही किसी जरूरतमंद व्यक्ति और गरीब व्यक्ति को दान पुण्य करना भी किसी पूजा से कम नहीं माना जाता है.
यही कारण है कि विभिन्न धार्मिक अवसरों पर व्यक्ति को दान पुण्य करने की सलाह दी जाती है, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो भी व्यक्ति अपने जीवन में दान पुण्य आदि करता है, उस पर साक्षात भगवान की असीम कृपा बरसती है.
लेकिन शास्त्रों में कुछ एक ऐसी बातें भी बताई गई है, जिन्हें दान करते समय आपको अवश्य याद रखना चाहिए. शास्त्रों में कुछ ऐसी चीजों के विषय में बताया गया है, जिनका दान आपको कभी भी जीवन में नहीं करना चाहिए.
कहा गया है यदि आप उपरोक्त चीजों का दान करते हैं, तो इससे आपके जीवन में कंगाली छा जाती है और आप जीवन में कभी भी आगे नहीं बढ़ पाते. ऐसे में आपको वास्तु के नियमों का अवश्य ध्यान रखना चाहिए,
क्योंकि दान पुण्य करने का मुख्य उद्देश्य व्यक्ति के जीवन को सार्थक बनाना है, ना कि उसे कंगाल बनाना. तो चलिए जानते हैं…
किन चीजों का दान करने की है शास्त्रों में मनादि
आपको कभी भी किसी व्यक्ति को लोहे का सामान दान के तौर पर नहीं देना चाहिए, क्योंकि लोहे के सामान में साक्षात शनिदेव निवास करते हैं, ऐसे में यदि आप किसी को लोहे की चीज दान देते हैं तो शनिदेव आपसे क्रोधित हो जाते हैं.
कभी भी किसी व्यक्ति को झाड़ू का दान नहीं करना चाहिए, क्योंकि झाड़ू देवी लक्ष्मी का प्रतीक मानी जाती है.और ऐसा करने पर आपको धन की किल्लत से जूझना पड़ सकता है.
इसी तरह से आपको कभी भी सरसों के तेल का दान नहीं लेना चाहिए, आप शनिवार के दिन तेल को दान तो कर सकते हैं, लेकिन सरसों के तेल को दान में लेने पर आपको जीवन भर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें:- महीने के शेष दिन इन राशियों के लिए नहीं है किसी वरदान से कम, जमकर मिलेगा लाभ
अगर आप किसी व्यक्ति को जरूरत के तौर पर माचिस का दान करते हैं, तो इससे आपके परिवारिक जीवन में कल होने की संभावना बनी रहती है.
यदि आप काले तिल को दान के तौर पर किसी व्यक्ति को देते हैं, तो इससे ना कि वह शनिदेव बल्कि राहु केतु भी आपके पीछे पड़ जाते हैं, और आपके जीवन को संकट में डाल देते हैं.