New Year 2023: आने वाले साल को बनाना चाहते हैं लकी ईयर, तो इन 5 कामों को करना ना भूलें
New Year 2023: नया साल आने में अब कुछ ही समय बाकी रह गया है, ऐसे में जो भी व्यक्ति इस साल काफी ज्यादा दिक्कतों में घिरा रहा, तो आने वाले साल में वह चाहता है
कि उसका आने वाला साल हर दृष्टि से उसके लिए लकी साबित हो. जिसके लिए वह कुछ एक तरीकों को अपनाकर अपने नए साल को अच्छा बनाना चाहता है.
हमारे आज के इस लेख में हम आपको नये साल को अच्छा जाने के लिए कुछ एक उपाय बताने वाले हैं, जिन्हें करके आप अवश्य ही अपना साल बेहतरीन बना सकते हैं.
नए साल पर जरूर करें ये संकल्प
नए साल पर आपको घर का मुख्य द्वार जरूर ही साफ सुथरा रखना चाहिए, इससे आपके घर में सदा सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
अगर नए साल पर आप रंगाई पुताई कराने की सोच रहे हैं, तो आपको घर पर हल्के रंग जैसे ब्लू आदि कराने चाहिए, जिससे आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है.
नए साल पर यदि आप घर की उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम में नमक का कटोरा लाकर रख दें, इससे आपको अपने हर काम में सफलता मिलनी लगती है.
नए साल पर यदि आप मनी प्लांट, बांस का पौधा और अनेक फूलों से लदे पौधे घर के आंगन में लगाते हैं, तो इससे आपके जीवन में सारी परेशानियों का अंत हो जाता है.
नए साल के पहले दिन यदि आप घर के खिड़की या दरवाजे खोलकर रखते हैं, तो इससे आपको पूरे साल अच्छे समाचार मिलेंगे.
ये भी पढ़ें:- किसी को तोहफे में दे रहे हैं परफ्यूम या वॉच, तो पहले जान लें इससे होने वाले नुकसान के बारे में…
नए साल से पहले अपने घर में लगे मकड़ी के सारे जाले हटा दें, इससे आपके जीवन से सारी नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं.
इस तरह से, आप नए साल पर ये काम करके आने वाला साल खुशनुमा बना सकते हैं.