Makar sankranti 2023: मकर संक्रांति पर जरूर करें इन 10 चीजों का दान, सूर्य देव अवश्य बरसाएंगे कृपा

Makar sankranti 2023: मकर संक्रांति का पर्व हिंदू धर्म में बेहद अहम माना गया है. यही कारण है कि संक्रांति वाले दिन विशेष तौर पर दान पुण्य का महत्व है.
मकर संक्रांति वाले दिन जो भी व्यक्ति अपनी श्रद्धा अनुसार चीजों का दान करता है, तो उसके जीवन में सूर्य देव अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखे हैं. मकर संक्रांति वाले दिन से हिंदू धर्म में अच्छे दिन और अच्छे कार्यों की शुरुआत हो जाती है,
जिस कारण मकर संक्रांति का पर्व बेहद अहम माना गया है. हमारे आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि मकर संक्रांति के दिन आपको किन चीजों का दान अवश्य करना चाहिए,
जिससे आपके जीवन में आपको सुख शांति और समृद्धि प्राप्त हो. तो चलिए जानते हैं….

मकर संक्रांति वाले दिन किन 10 चीजों का करें दान
इस दिन तिल का दान करने से आपसे शनिदेव बेहद प्रसन्न हो जाते हैं.
मकर संक्रांति वाले दिन गुड़ और रेवड़ी का दान करने से सूर्य देव के साथ-साथ मंगल ग्रह भी आपसे प्रसन्न होते हैं.
मकर संक्रांति वाले दिन खिचड़ी का दान करने से आपके कुंडली के दोष दूर होता है.
आज के दिन कंबल का दान करने से राहु और शनि की आपको कृपा प्राप्त होती है.

मकर संक्रांति के दिन नमक का दान करने से आपको शुक्र ग्रह से शुभ लाभ प्राप्त होता है.
शांति वाले दिन चावल का दान करने से आपको चंद्र देवता के साथ शुक्र देवता का भी आशीर्वाद मिलता है. इसके साथ ही इससे आपके जीवन साथी और माता दोनों का स्वास्थ्य उत्तम रहता है.
मकर संक्रांति वाले दिन चीटियों को चीनी खिलाने से आपकी कुंडली में मौजूद शुक्र और शनि से जुड़े दोष दूर हो जाते हैं.
आज के दिन गाय को हरा चारा खिलाने से आपके जीवन में बुध और शुक्र का अच्छा प्रभाव पड़ने लगता है.
ये भी पढ़ें:- इस दिन हुआ था शनिदेव और सूर्य देव का मिलन, जानें मकर संक्रांति का महत्व
मकर संक्रांति वाले दिन जी का दान करने से आपको करियर में तरक्की मिलती है और जीवन में मोक्ष की प्राप्ति होती है.
मकर संक्रांति वाले दिन यदि आप किसी पुजारी या ब्राह्मण को नमक, आटा, घी,चीनी, चावल, दाल, रुपए इत्यादि चीजों का दान करते हैं, तो इससे आपके जीवन में हर काम समय से पूर्ण होता है.