comscore
Sunday, April 2, 2023
- विज्ञापन -
HomeराशिफलShiv puja: धोखे से भी न चढ़ाएं भोलेनाथ को ये 3 चीजें, हो जाते हैं नाराज

Shiv puja: धोखे से भी न चढ़ाएं भोलेनाथ को ये 3 चीजें, हो जाते हैं नाराज

Published Date:

Shiv puja: हिंदू धर्म में भगवान शिव को देवों के देव कहा जाता है. भगवान शिव जिन्हें त्रिदेवों में प्रमुख देव का दर्जा दिया गया है, हमारे हिंदू धर्म में सोमवार को भगवान शिव की आराधना का दिन माना गया है. ऐसे में यदि आप भी शिव जी के भक्त हैं और नियमित तौर पर भगवान शिव की आराधना करते हैं,

तो आपको शिवजी की पूजा के दौरान कुछ एक बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए. अन्यथा शिवजी जी ने भोलेनाथ और शिव शंभू के नाम से भी जाना जाता है, और जो अपने भक्तों को मनचाहा आशीर्वाद और वरदान देने के लिए जाने जाते हैं,

अगर आप भी अपने जीवन में भगवान शिव की कृपा पाना चाहते हैं, तो आपको भगवान शिव की पूजा के दौरान कुछ एक चीजों का भूल से भी इस्तेमाल नहीं करना है, वरना भगवान शिव आप से बेहद नाराज हो जाते हैं. तो चलिए जानते हैं…

shiv ji
Image credit:- unspalsh

भगवान शिव की पूजा में किन चीजों का इस्तेमाल करने से बचें

भगवान शिव की पूजा में भूल से भी हल्दी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से भगवान शिव आपसे क्रोधित हो जाते हैं. क्योंकि हल्दी की तासीर गर्म होती है और कहा जाता है कि भगवान शिव ने समुद्र मंथन के दौरान विष का सेवन कर लिया था,

जिस कारण उन्हें ठंडक प्रदान करने वाली चीजें ही चढ़ाने चाहिए, जबकि हल्दी का इस्तेमाल करने पर आप भगवान शिव जी को गर्मी पहुंचाते हैं, ऐसे में हल्दी का इस्तेमाल करके आप भगवान शिव को क्रोधित कर सकते हैं.

दूसरा हल्दी का इस्तेमाल महिलाओं के सौंदर्य के तौर पर भी किया जाता है, जिस कारण भी हल्दी का इस्तेमाल शिवजी की पूजा में नहीं किया जाता है.

shiv
Image credit:- unsplash

भगवान शिव की पूजा में कभी भी तुलसी का संबंध है किया जाना चाहिए. कहा जाता है कि भगवान शिव की वजह से ही तुलसी के पति जालंधर का वध हुआ था,

जिस कारण तुलसी ने भगवान शिव और उनके स्वरूप शिवलिंग पर चढ़ाए जाने वाली पत्तियों के अलौकिक गुणों को क्रोध के चलते समाप्त कर दिया था. यही कारण है कि शिवजी की पूजा में तुलसी की पत्तियों का इस्तेमाल नहीं किया जाता.

ये भी पढ़ें:- ध्यान की मुद्रा में बैठे भोलेनाथ आखिर किसकी करते हैं उपासना, जानें शिव जी से जुड़ा ये रहस्य

भूल से भी कभी भी शिवजी की पूजा के दौरान कुमकुम सिंदूर का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. भगवान शिव जी ने बैरागी कहा जाता है, उनकी पूजा में कभी भी सिंदूर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, अन्यथा भगवान शिव आपसे क्रोधित हो जाते हैं.

Anshika Johari
Anshika Joharihttps://hindi.thevocalnews.com/
अंशिका जौहरी The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि विशेषकर धर्म आधारित विषयों में है. अपने धार्मिक लेखन की शुरुआत उन्होंने Astrotalk और gurukul99 जैसी बेवसाइट्स के साथ की है. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

ISRO को मिली बड़ी सफलता, RLV LEX का हुआ सफल परीक्षण, जानें खूबी

ISRO को एक बड़ी सफलता मिली है. इसरो के...