Lord shiva facts: ध्यान की मुद्रा में बैठे भोलेनाथ आखिर किसकी करते हैं उपासना, जानें शिव जी से जुड़ा ये रहस्य

 
Lord shiva facts: ध्यान की मुद्रा में बैठे भोलेनाथ आखिर किसकी करते हैं उपासना, जानें शिव जी से जुड़ा ये रहस्य

Lord shiva facts: आपने अक्सर शिवजी की अनेक तस्वीरों को देखा होगा, जिसमें आपने गौर किया होगा कि शिवजी हमेशा ध्यान की अवस्था में रहते हैं. देवों के देव महादेव की इस तस्वीर को देखकर आपने अक्सर इस बात को सोचा होगा,

कि आखिर महादेव किसका ध्यान कर रहे होते हैं. जो कि संपूर्ण सृष्टि के कर्ताधर्ता हैं, वह हमेशा किसकी उपासना किया करते हैं, यदि आप भी इस बारे में नहीं जानते,

तो हमारे आज के इस लेख में हम आपको ही बताएंगे कि आखिर भगवान शिव किसका ध्यान करते हैं? तो चलिए जानते हैं…

Lord shiva facts: ध्यान की मुद्रा में बैठे भोलेनाथ आखिर किसकी करते हैं उपासना, जानें शिव जी से जुड़ा ये रहस्य
Image credit:- unsplash

किसकी आराधना करते हैं भगवान शिव

हिंदू धर्म के प्रचलित शिव पुराण में इस बात का जिक्र किया गया है कि भगवान शिव जोकि आदि और अंत है. जिनसे ही सृष्टि का आरंभ और अंत है. ऐसे भगवान शिव जो कि संपूर्ण सृष्टि का संचालन करते हैं,

WhatsApp Group Join Now

हर व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुरूप फल प्रदान करते हैं. इसके साथ ही भगवान शिव ना केवल देवताओं बल्कि असुरों के भी भगवान हैं. जिनके द्वारा दिए गए वरदान व्यक्ति के जीवन को सफल बना देते हैं.

Lord shiva facts: ध्यान की मुद्रा में बैठे भोलेनाथ आखिर किसकी करते हैं उपासना, जानें शिव जी से जुड़ा ये रहस्य
Image credit:- unspalsh

भगवान शिव जिन्हें भोलेनाथ, नीलकंठ, शंकर भगवान, अर्धनारीश्वर के नाम से जाना जाता है, वह अक्सर आपको ध्यान की मुद्रा में मगन बैठे दिखाई देंगे, जिसको लेकर एक बार माता पार्वती ने भी भगवान शिव से पूछा था,

कि हे ईश्वर आप तो स्वयं देवों के देव हैं, आप किसका ध्यान कर रहे हैं, जिस पर भगवान शिव ने माता पार्वती को ऋषि कौशिक द्वारा लिखित राम रक्षा स्त्रोत पढ़कर सुनाया,

ये भी पढ़ें:- आखिर क्यों शिवजी को इतना प्रिय है बेलपत्र? पीछे छुपा है ये राज…

भगवान शिव ने माता पार्वती से कहा कि वह भगवान विष्णु के अवतार भगवान श्रीराम का ध्यान करते हैं. क्योंकि भगवान विष्णु के अवतार श्री राम ही ऐसा नाम है,

जिसका जाप भगवान विष्णु के हजार नाम के बराबर है, इस कारण ही भगवान शिव भगवान राम के आराध्य कहे जाते हैं.

Tags

Share this story