Elaichi ke vastu upay: छोटी सी इलायची करियर में दिलाएगी बड़ी सफलता, केवल इस तरह से करें प्रयोग

 
Elaichi ke vastu upay: छोटी सी इलायची करियर में दिलाएगी बड़ी सफलता, केवल इस तरह से करें प्रयोग

Elaichi ke vastu upay: हर व्यक्ति अपने जीवन में करियर के मामले में संतुष्ट होना चाहता है. जिसके लिए वह दिन रात कठिन परिश्रम और मेहनत करता है, ताकि वह अपने भविष्य में एक ऊंचा मुकाम हासिल कर सके.

लेकिन कई बार व्यक्ति लाख कोशिशों के बावजूद मनचाही तरक्की नहीं प्राप्त कर पाता है, ऐसे में जब व्यक्ति अपने करियर में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता है, तब वह काफी हताश और निराश हो जाता है.

जिसके चलते वास्तु में करियर, नौकरी और व्यापार की तरक्की को सुनिश्चित करने के लिए कई एक उपाय बताए गए हैं. जिनका पालन करके आप भी जीवन में ऊंचा नाम और शोहरत कमा सकते हैं.

Elaichi ke vastu upay: छोटी सी इलायची करियर में दिलाएगी बड़ी सफलता, केवल इस तरह से करें प्रयोग
Image Credit:- unsplash

वास्तु के आज हम जिन उपायों की चर्चा करने वाले हैं, वे उपाय इलायची से जुड़े हैं. जिससे जुड़े उपाय करके आप अवश्य ही नौकरी और व्यापार में धन लाभ पा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं....

WhatsApp Group Join Now

इलाइची से जुड़े वास्तु उपाय, करियर के लिए हैं बेहद असरदार

अगर आपको नौकरी में मनचाहा लाभ नहीं मिल रहा है तो आप रोजाना रात को एक इलाइची अपने सिर के नीचे रखें और सुबह जाकर इलाइची को किसी गरीब को दान दे दें.

जीवन में धन से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने के लिए 5 इलाइची एक पीले कपड़े में बांधकर हर गुरुवार को माता लक्ष्मी को अर्पित करें.

Elaichi ke vastu upay: छोटी सी इलायची करियर में दिलाएगी बड़ी सफलता, केवल इस तरह से करें प्रयोग
Image Credit:- unsplash

सुंदर और गुणवान जीवनसाथी पाने के लिए पीले कपड़े में छोटी इलाइची बांधकर उसे किसी गरीब को दे दें.

आप अगर शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्मी की उपासना के दौरान उन्हें 5 इलाइची अर्पित करते हैं, तो आपकी धन से जुड़ी सभी दिक्कतें दूर हो जाती हैं.

ये भी पढ़ें:- घर-परिवार के झगड़ों को झट से दूर कर देता है कपूर का ये खास उपाय

रोजाना घर से निकलते समय एक इलाइची खाकर निकलें, इससे आपके सारे काम बन जाते हैं.

Tags

Share this story