fengshui Career Tips: परीक्षा और नौकरी में मनचाही सफलता पाने के लिए करें ये काम, कभी नहीं होगी निराशा
fengshui Career Tips: हर व्यक्ति अपने जीवन में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत करता है. इतना ही नहीं, उसे जीवन में कभी हार का सामना ना करना पड़े, इसके लिए वह दिन रात प्रयासरत भी रहता है. हालांकि कई बार व्यक्ति को जीवन में सब कुछ नहीं मिलता है. क्योंकि कई बार व्यक्ति को भाग्य का सहारा भी होता है.
ये भी पढ़े:- फेंगशुई के अनुसार व्यक्ति अपने जीवन में कैसे अमीर बन सकता है?
ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको फेंगशुई में बताए कुछ एक आसान से टिप्स बताने वाले हैं, जिनका सही से उपयोग करके आप अपने करियर में सफलता अर्जित कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं…
फेंगशुई में बताए गए नियम दिलाएंगे करियर में तरक्की
करियर में सफलता पाने के लिए रोजाना शाम को दक्षिण दिशा में लाल रंग का बल्ब जलाएं, आप इसे चाहे तो लैंप में लगाकर भी जला सकते हैं.
नौकरी और व्यापार में मनचाहा लाभ पाने के लिए ऑफिस की डेस्क पर ड्रैगन की ऐसी मूर्ति लाकर रखें. जिस पर कछुआ बैठा हो.
करियर में तरक्की के लिए आप अपनी स्टडी टेबल या ऑफिस डेस्क पर क्रिस्टल बॉल लाकर भी रख सकते हैं.
फेंगशुई के मुताबिक, यदि आपके घर की दक्षिण दिशा में जल का कोई स्रोत रखा हुआ है, तो आज ही हटा दें. ये आपकी तरक्की में बाधा बनता है.
ऑफिस या अपनी दुकान में बरकत पाने के लिए 9 रॉड वाली लकड़ी की विंड चाइम लगाने से आपको लाभ होता है.
इस तरह से, वास्तु नियमों की भांति फेंगशुई में भी सफलता और तरक्की पाने के अनेकों नियम बताए गए हैं. जिनका पालन करके आप भी अपने जीवन में निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं. साथ ही जीवन में सदा सुख, शांति और समृद्धि बनाने में सहायक हो सकते हैं.