comscore
Tuesday, March 21, 2023
- विज्ञापन -
HomeराशिफलFengshui career tips: दिन-रात मेहनत करने के बाद भी हाथ नहीं लग रही है सफलता, तो घर के मंदिर में चुपचाप जाकर रख दें ये चीजें

Fengshui career tips: दिन-रात मेहनत करने के बाद भी हाथ नहीं लग रही है सफलता, तो घर के मंदिर में चुपचाप जाकर रख दें ये चीजें

Published Date:

Fengshui career tips: हर व्यक्ति अपने जीवन में सफलता के उच्च पदों पर चढ़ना चाहता है. जिसके लिए वह कई बार कठिन परिश्रम भी करता है और अपनी किस्मत को ठीक करने के लिए अनेक जतन भी करता है. लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद भी कई बार व्यक्ति के हाथ सफलता नहीं आती,

जिस कारण कई बार वह अवसाद का शिकार भी हो जाता है, ऐसे में यदि आपके साथ भी ऐसा होता है. कि आप किसी काम को करने के लिए काफी उत्साहित और प्रेरित है,

लेकिन उस काम को करने के बाद आपको उचित फल प्राप्त नहीं हुआ, तो इससे आप कहीं ना कहीं हतोत्साहित हो जाते हैं. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपके लिए एक ऐसी युक्ति लेकर आए हैं,

जिसको करने मात्र से आप अपने जीवन में कोई भी काम बिना किसी बाधा के संपन्न कर सकते हैं, साथ ही आपको उस काम में सफलता मिलनी तय है. तो चलिए जानते हैं…

fengshui Career Tips
Image Credit;- thevocalnewshindi

क्या है वह युक्ति, जिससे सफलता चूमेगी आपके कदम

इसके लिए आपको अपने घर के मंदिर में कुछ एक चीजों को छुपा कर रखना होगा, जिसके बारे में आगे हम आपको बताने वाले हैं.

आपको अपने हाथ में एक मुट्ठी चावल लेना है और उस पर 1 रुपए का सिक्का रखना है, फिर जाकर इसे कहीं चुपचाप अपने घर के मंदिर में रख दें. इस उपाय को करने मात्र से थोड़े ही दिनों में आपको इसका असर दिखने लगेगा.

Career rashifal & Money Rashifal
Image Credit:- thevocalnewshindi

इस उपाय को करने के लिए आप चावल की जगह कपास और चीनी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, इससे भी आपका बिगड़ा काम बन जाएगा.

इसके अलावा आप यदि चांदी का छोटा सा चौकोर आकार में कटा हुआ टुकड़ा, फूल और चावल के साथ मंदिर में कहीं छुपाकर रखते हैं, तो इससे भी आपको अपने कामों में सफलता मिलने के आसार बने रहते हैं.

Vastu tips for laughing buddha
Image Credit:- thevocalnewshindi

अगर आप केवल एक सफेद रंग के रुमाल को चावल में लपेटकर एक सुपारी के साथ मंदिर के कहीं किसी कोने में छुपा देते हैं, इससे भी आपको जीवन में सफलता मिलने के आसार बने रहते हैं.

आप तांबे के कलश में चावल भरकर भी मंदिर में किसी स्थान पर छुपा सकते हैं, आपको जीवन में सफलता दिलाने के लिए ये उपाय भी कारगर सिद्ध हो सकता है.

ये भी पढ़ें:- परीक्षा और नौकरी में मनचाही सफलता पाने के लिए करें ये काम, कभी नहीं होगी निराशा

इस प्रकार, अगर आप इन उपायों में से कोई भी एक उपाय कर लेते हैं, तो आपको जीवन भर इसका लाभ प्राप्त होता रहेगा.

Anshika Johari
Anshika Joharihttps://hindi.thevocalnews.com/
अंशिका जौहरी The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि विशेषकर धर्म आधारित विषयों में है. अपने धार्मिक लेखन की शुरुआत उन्होंने Astrotalk और gurukul99 जैसी बेवसाइट्स के साथ की है. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Noise GT 08: अब फोन के फीचर्स के साथ सिम लगने वाली आ गई स्मार्टवॉच, जानें खूबी

Noise GT 08: स्मार्टफोन से स्मार्टवॉच कनेक्ट करने की...