Vastu tips For Career: करियर में नहीं मिल रही है तरक्की, तो तुंरत करें वास्तु के ये उपाय…

 
Vastu tips For Career: करियर में नहीं मिल रही है तरक्की, तो तुंरत करें वास्तु के ये उपाय…

Vastu tips For Career: प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि उनका करियर अच्छा बने. उसकी आमदनी अच्छी हो.

उसे कम-से-कम समस्यायों का सामना करना पड़े. और उसके लिए लोग मेहनत भी बहुत करते हैं.

आजकल के प्रतिस्पर्धा से भरे समाज में खुद को साबित करना मुश्किल भी है. लेकिन फिर भी व्यक्ति कठिन-परिश्रम और लगन से खुद को साबित करने का हर सम्भव प्रयास करता है.

लेकिन कहीं न कहीं कोई न कोई चूक हो ही जाती है. कहीं ये चूक वास्तु से सम्बंधित तो नहीं होती. तो आइए आज हम आपको बताते हैं.

वास्तु की कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे जिन्हें जानकर आप अपना करियर बहुत अच्छा बना सकते हैं.

https://youtu.be/OWMuXHJpTjY

वास्तु की करियर टिप्स

  • ऐसे लोग जो रचनात्मक क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं. तो ध्यान रखें कि आपके बैठने का स्थान वास्तु के अनुसार होना चाहिए.
  • जिस स्थान पर व्यक्ति बैठकर कार्य कर रहा हो, उसके पीछे कोई दीवार नहीं होनी चाहिए.
  • आपके बैठने का स्थान मुख्य द्वार से थोड़ा दूर होना चाहिए. इससे वास्तु दोष का निवारण होता है.
  • यह भी याद रखें कि मुख्य द्वार की तरफ कभी पीठ करके बैठकर कार्य न करें. ऐसा करने से आपके अंदर नकारात्मकता आएगी.
  • यदि आप वर्क फ्रॉम होम यानी घर से ही काम कर रहे हैं. तो बेडरूम में बैठकर कभी काम न करें. ऐसा करने से आपको हानि हो सकती है.

ये भी पढ़ें:- Vastu Tips For Study: नहीं लगता पढ़ाई में मन, तो अपनाएं वास्तु की ये शानदार टिप्स…

  • आपकी टेबल लकड़ी या कांच की बनी होनी चाहिए. और अगर यह अंडाकार है तो अत्यंत लाभदायक होता है.
  • आपको अपना कार्य इस प्रकार की कुर्सी पर बैठकर करना चाहिए, जो पीछे से ऊंची हो.
  • कार्य करने वाले स्थान पर पर्याप्त रोशनी होनी चाहिए.
  • अगर आप कार्य करते करते जल्दी थक जाते हैं, या ऊब जाते हैं. तो टेबल पर ग्लोब रखें और जब थकान लगे तो उसे देखें और घूमने लगे.
  • कोशिश करें कि आपकी टेबल पर फिज़ूल की चीजें न रखीं हो. सिर्फ उतना सामान रखें जो काम का हो.

वास्तु की इन टिप्स को अपनाकर आप अपना करियर बहुत अच्छा बना सकते हैं. और उचित धन लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story