Fengshui Tips For Wealth: खुशियों और रुपए पैसों का खजाना पाने के लिए, आज ही घर लाएं ये चमत्कारी चीनी सिक्के
Fengshui Tips For Wealth: जिस तरह से वास्तु शास्त्र में बताए गए नियम आम आदमी के जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं. उसी तरीके से फेंगशुई में बताए गया नियमों को भी मानने पर व्यक्ति के जीवन में सुख शांति का वास होता है. क्योंकि वास्तु की तरह फेंगशुई के नियम भी व्यक्ति के जीवन में सौभाग्य लाते हैं और सारी नकारात्मक शक्तियों को दूर करते हैं.
ये भी पढ़े:- फेंगशुई के अनुसार व्यक्ति अपने जीवन में कैसे अमीर बन सकता है?
हमारे आज के इस लेख में हम आपको फेंगशुई में बताए गए उन चमत्कारी चीनी सिक्कों के बारे में बताने वाले हैं, जिनको घर में लगाकर आप भी अपने घर में खुशहाली का वातावरण बनाए रख सकते हैं. तो चलिए जानते हैं…
फेंगशुई में बताया गया है इन चीनी सिक्कों का रहस्य
अगर आप अपने घर में फेंगशुई के चीनी सिक्कों को लाल रंग के रिबन में बांधकर लटकाते हैं, वैसे आपके घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. साथ ही घर का वातावरण खुशहाल बना रहता है.
एक साथ तीन फेंगशुई सिक्कों को लाल रंग के रिबन में बांधकर अपने घर में लटकाने से आपको कर्ज से राहत मिलती है. इतना ही नहीं, अगर आपके काम बनने की जगह बिगड़ रहे हैं, तो चीनी सिक्कों को घर में लटकाकर आप अपने भाग्य में वृद्धि कर सकते हैं.
घर में खुशियों को लाने के लिए आप अगर घर के प्रवेश द्वार पर चीनी सिक्के टंगते हैं, तो इससे आपके घर देवी लक्ष्मी का वास होता है, और आपको जीवन में सदा सफलता प्राप्त होती है. इसी तरह से यदि आप चीनी सिक्के
अपनी ऑफिस डेस्क पर लाकर रखते हैं, तो इससे आपको करियर और व्यापार में भी मनचाही सफलता हासिल होती है. चीनी सिक्कों के घर में होने पर घर वालों का स्वास्थ्य भी ठीक रहता है.