Fengsuai tips for wealth: करियर हो या व्यापार, ये चीनी गाय हर जगह कराएगी फायदा….

 
Fengsuai tips for wealth: करियर हो या व्यापार, ये चीनी गाय हर जगह कराएगी फायदा….

Fengsuai tips for wealth: फेंगुशई एक चाइनीज शब्द है, जिसका हिंदी अर्थ होता है शुभ लाभ प्रदान करने वाली वस्तुएं या नियम. जिस तरह से हम वास्तु नियमों का पालन करके अपने जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाते हैं. ठीक उसी तरह से फेंगुशई शास्त्र से जुड़े नियम भी आपको आर्थिक लाभ और नकारात्मक शक्तियों के प्रभाव से बचाते हैं. इसलिए अगर आप अपने जीवन में मेहनत का पूर्ण फल पाना चाहते हैं,

ये भी पढ़े:- घर में इस स्थान पर रखें लाफिंग बुद्धा, होगा लाभ…

और साथ ही आर्थिक रूप से सशक्त होना चाहते हैं, तो आज ही फेंगुशई के नियमों के अनुसार कार्य करना आरंभ कर दें, इससे आपको लाभ होगा. हमारे आज के इस लेख में हम आपको फेंगुशई के कुछ उपाय बताने वाले हैं, जिन्हें आप वास्तु नियमों की तरह ही प्रयोग करके धन लाभ पा सकते हैं. जी हां! फेंगुशई के नियमों का पालन करके आप देवी लक्ष्मी की कृपा पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now
Fengsuai tips for wealth: करियर हो या व्यापार, ये चीनी गाय हर जगह कराएगी फायदा….

फेंगुशई के अनुसार, ये रखने से घर में होता है लक्ष्मी जी का आगमन….

फेंगुशई के मुताबिक, यदि आप घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में फेंगुशई गाय रखते हैं, तो इससे आपके सौभाग्य में वृद्धि होती है. साथ ही कार्यस्थल में रखने पर ये आपको तरक्की दिलाने में सहायक है.

अगर आप घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में सिक्कों वाली गाय रखते हैं, तो इससे आपकी किस्मत के बंद दरवाजे खुल जाते हैं. साथ ही आपके भाग्य में वृद्धि होती है.

Fengsuai tips for wealth: करियर हो या व्यापार, ये चीनी गाय हर जगह कराएगी फायदा….

जो दंपती संतान पाना चाहते हैं, उन्हें अपने बेडरूम में बछड़े को दूध पिलाते हुई गाय का शोपीस लगाना चाहिए. इससे आपको एक समझदार संतान की प्राप्ति होती है.

घर-परिवार में शांत माहौल बनाए रखने के लिए और जीवन में सफलता पाने के लिए आपको फेंगुशई की कामधेनु गाय को घर में रखना चाहिए. इससे आपको लाभ होता है.

Fengsuai tips for wealth: करियर हो या व्यापार, ये चीनी गाय हर जगह कराएगी फायदा….

जीवन में मानसिक शांति के लिए और निर्णय क्षमता को बढ़ाने में भी फेंगुशई गाय आपकी मदद करती है, इसे घर या ऑफिस में जरूर रखना चाहिए. ये आपको सारी परेशानियों से लड़ने में मदद करती है.

Tags

Share this story