Kitchen vastu tips: अगर आप भी गिनकर बनाते और खाते हैं रोटियां? तो आपको भी झेलनी पड़ सकती हैं कई मुसीबतें…

 
Kitchen vastu tips: अगर आप भी गिनकर बनाते और खाते हैं रोटियां? तो आपको भी झेलनी पड़ सकती हैं कई मुसीबतें…

Kitchen vastu tips: वास्तु नियमों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है. इनकी अनदेखी व्यक्ति के जीवन की सुख, शांति और समृद्धि को हमेशा के लिए भंग कर देती है. ऐसे में वास्तु के नियम हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण प्रभाव डालते हैं. इसी तरह से वास्तु में रसोई घर से जुड़े कुछ एक वास्तु उपाय बताए गए हैं. जिनका पालन करके आप अपने जीवन को सुखी बना सकते हैं.

आपने अक्सर देखा होगा कि महिलाएं रोटियां गिन-गिनकर बनाती हैं. साथ ही कई बार हम लोग भी वजन ना बढ़ने पाए, इसके चक्कर में रोटी गिनकर खाते हैं. ऐसे में हम कहीं ना कहीं अपना वजन तो नियंत्रित कर लेते हैं. लेकिन वास्तु के अनुसार, ये तरीका आपके जीवन को सदैव के लिए बर्बाद कर सकता है. साथ ही रोटी गिनकर खाने औऱ बनाने से आपकी कुंडली में मौजूद ग्रहों का भी आपके ऊपर अशुभ प्रभाव पड़ता है.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़े:- खाने के दौरान थाली में क्यों नहीं रखी जाती हैं तीन रोटियां

ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको किचन से जुड़े वास्तु टिप्स बताने वाले हैं. जिनका पालन करके आप जीवन में तरक्की कर सकते हैं और वास्तु के अशुभ प्रभाव से बच सकते हैं. तो चलिए जानते हैं…

रोटी गिनकर खाने और बनाने से क्यों होता है नुकसान, जानिए…

Kitchen vastu tips: अगर आप भी गिनकर बनाते और खाते हैं रोटियां? तो आपको भी झेलनी पड़ सकती हैं कई मुसीबतें…

जब भी घर में रोटियां गिनकर बनाई जाती हैं, तब उसके बाद बचे हुए आटे को फ्रिज में रख दिया जाता है. ऐसे में उस आटे में बैक्टीरिया मौजूद हो जाते हैं, जोकि ज्योतिषीय दृष्टि से भी गलत है. बासी आटे से बनी रोटियां खाने से राहु का आपके जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.

Kitchen vastu tips: अगर आप भी गिनकर बनाते और खाते हैं रोटियां? तो आपको भी झेलनी पड़ सकती हैं कई मुसीबतें…

कभी भी रोटी गिनकर नहीं बनानी चाहिए, ऐसा करने से यदि कभी आपके घर कोई भूखा व्यक्ति आ जाए. तो इससे आपका जीवन दुर्भाग्यपूर्ण हो जाता है. इसलिए सदा खाना बनाते समय 3-4 रोटियां ज्यादा बनानी चाहिए. ताकि कौए, गाय और कुत्ते को रोटी खिलाने के बाद भी रोटियां बच सकें. ताकि आपको जीवन में पुण्य मिल सके.

Kitchen vastu tips: अगर आप भी गिनकर बनाते और खाते हैं रोटियां? तो आपको भी झेलनी पड़ सकती हैं कई मुसीबतें…

अगर आप नित्य 2-3 रोटियां ज्यादा बनाते हैं, और आने वाले मेहमानों को मन से खिलाते हैं. तो आपके ऊपर सदैव अन्नपूर्णा माता की कृपा बनी रहती है. साथ ही आपको पुण्य भी मिलता है.

Kitchen vastu tips: अगर आप भी गिनकर बनाते और खाते हैं रोटियां? तो आपको भी झेलनी पड़ सकती हैं कई मुसीबतें…

अगर बासे आटे की रोटी बनाकर आप किसी जानवर को खिलाते हैं, तो आपके घर में झगड़े की स्थिति बनी रहती है.

Tags

Share this story