Ganesh Chaturthi 2022: इस दिन होने जा रहा है शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन, इन 3 राशियों के लिए रहेगा बेहद शुभ
Ganesh Chaturthi 2022: इस बार अगस्त महीने के आखरी दिन गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन जहां एक ओर गणेश भगवान के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए विधि विधान से इनकी पूजा-अर्चना करेंगे. तो वहीं इस दिन शुक्र ग्रह भी राशि परिवर्तन करने वाले हैं. यानी कि शुक्र ग्रह का गोचर सिंह राशि में होने वाला है.
ये भी पढ़े:- अगस्त महीने में 3 ग्रहों की बदली चाल, इन 3 राशियों के जीवन में लेकर आएगी भूचाल
जिसके चलते ज्योतिष शास्त्र सभी 12 राशियों में से कुल 3 राशियों पर इसका असर दिखाई देने वाला है. शुक्र ग्रह जोकि किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐश्वर्या और भोग विलासिता का कारण होता है. ऐसे में शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन इन तीन राशियों के लिए बेहद शुभ माना जा रहा है. तो चलिए जानते हैं…
इन तीन राशियों के लिए लाभकारी रहेगा शुक्र का राशि परिवर्तन
जब शुक्र सिंह राशि में प्रवेश कर रहे हैं, तो इसका मुख्य असर कर्क राशि के जातकों पर पड़ने वाला है. क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से निकलकर ही सिंह राशि में प्रवेश करेंगे, ऐसे में अपने पीछे वह आपको करियर और व्यापार में तरक्की प्रदान करेंगे. इतना ही नहीं इस अवधि में आप यदि किसी व्यापार में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपको काफी लाभ होगा. आपका दांपत्य जीवन भी काफी खुशहाल रहेगा और संतान की ओर से भी आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है.
शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए भी बेहद शुभ रहने वाला है. इस अवधि में आपको अपने कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी. साथ ही जो लोग नौकरी के लिए प्रयासरत हैं उनको सफलता मिलने के आसार हैं. शुक्र का राशि परिवर्तन आपको व्यापार में तरक्की दिलवा सकता है.
तुला राशि के जातकों के लिए भी शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन बेहद लाभकारी रहने वाला है. इस अवधि में आपको भी व्यापार और नौकरी से जुड़े लाभ की सूचना मिलेगी. आपके गृहस्थ जीवन में नई खुशियां दस्तक देने वाली हैं. आपको धन का लाभ होने के भी संयोग हैं, साथी आपको अपनी किस्मत का पूरा लाभ मिलेगा.