Ganesh Chaturthi Puja: गणपति को प्रसन्न करने के लिए इस दिन जरूर करें इन विशेष मंत्रों का जाप, होगी हर मनोकामना पूर्ण

 
Ganesh Chaturthi Puja: गणपति को प्रसन्न करने के लिए इस दिन जरूर करें इन विशेष मंत्रों का जाप, होगी हर मनोकामना पूर्ण

Ganesh Chaturthi Puja: गणेश चतुर्थी का पर्व हर साल बेहद ही उमंग और उत्साह के साथ मनाया जाता है. गणेश चतुर्थी वाले दिन हिंदू धर्म को मानने वाले लोग गणपति की प्रतिमा को घर लेकर आते हैं. और विधि विधान से उनकी पूजा अर्चना करके मंगल कामना करते हैं. गणेश चतुर्थी वाले दिन आप भी यदि भगवान गणेश को प्रसन्न करना चाहते हैं. तो इस दिन उनके विशेष मंत्रों का जाप अवश्य करें.

ये भी पढ़े:- गणेश चतुर्थी मनाने के पीछे ये है धार्मिक कारण, जरूर जानें

जिनका जाप करने मात्र से आपके जीवन में खुशहाली आती है. इतना ही नहीं यदि आप गणेश चतुर्थी के दिन इन मंत्रों का जाप करते हैं. तो गणपति बप्पा आपसे प्रसन्न होकर आपकी सारी मनोकामना को पूर्ण करते हैं. ऐसे में गणेश चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा के विशेष मंत्रों का जाप अवश्य करें. तो चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now
Ganesh Chaturthi Puja: गणपति को प्रसन्न करने के लिए इस दिन जरूर करें इन विशेष मंत्रों का जाप, होगी हर मनोकामना पूर्ण

यहां पढ़िए गणपति बप्पा के विशेष मंत्र

वक्रतुंड महाकाय, सूर्य कोटि समप्रभ: ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव शुभ कार्येषु सर्वदा ।।

गजाननं भूतगणादिसेवितं कपित्थजम्बूफलचारु भक्षणम्ं ।
उमासुतं शोकविनाशकारकं नमामि विघ्नेश्वरपादपङ्कजम् ।।

विघ्नेश्वराय वरदाय सुरप्रियाय लम्बोदराय सकलाय जगद्धितायं।
नागाननाय श्रुतियज्ञविभूषिताय गौरीसुताय गणनाथ नमो नमस्ते ।।

Ganesh Chaturthi Puja: गणपति को प्रसन्न करने के लिए इस दिन जरूर करें इन विशेष मंत्रों का जाप, होगी हर मनोकामना पूर्ण

सर्वाज्ञाननिहन्तारं सर्वज्ञानकरं शुचिम् ।
सत्यज्ञानमयं सत्यं मयूरेशं नमाम्यहम् ।।
लम्बोदरं महावीर्यं नागयज्ञोपशोभितम् ।
अर्धचन्द्रधरं देवं विघ्नव्यूहविनाशनम् ।।

गणेशपूजने कर्म यत् न्यूनमधिकम कृतम।

तेन सर्वेण सर्वात्मा प्रसन्न अस्तु गणपति सदा मम।।

Tags

Share this story