Ganesh Chaturthi Puja: गणेश जी के स्तोत्र में छिपा है सभी परेशानियों का हल, इस दिन अवश्य करें इसका पाठ

 
Ganesh Chaturthi Puja: गणेश जी के स्तोत्र में छिपा है सभी परेशानियों का हल, इस दिन अवश्य करें इसका पाठ

Ganesh Chaturthi Puja: हर साल की तरह इस साल भी गणेश चतुर्थी का पर्व बेहद ही उत्साह के साथ मनाया जाएगा. गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश का जन्मदिन मनाया जाता है. जो कि मुख्य रूप से महाराष्ट्र में काफी बड़े स्तर पर आयोजित किया जाता है. भगवान गणेश जो कि हिंदू धर्म में प्रथम देव के तौर पर पूजे जाते हैं. उनके जन्मदिन को यानी कि गणेश चतुर्थी के पर्व को संपूर्ण देश में मंगल कामना के साथ मनाया जाता है.

ये भी पढ़े:- 10 दिन श्रीगणेश को लगाएं ये 10 भोग, खुशियों से बप्पा भर देंगे झोली

ऐसे में यदि आप भी भगवान गणेश की आराधना करके उनसे अपने जीवन में सुख शांति की कामना करना चाहते हैं, इस दिन गणेश जी के स्तोत्र का पाठ अवश्य करें. ताकि आपके जीवन में आने वाले सारे विघ्नों को विघ्नहर्ता हर ले. तो चलिए जानते हैं….

WhatsApp Group Join Now
Ganesh Chaturthi Puja: गणेश जी के स्तोत्र में छिपा है सभी परेशानियों का हल, इस दिन अवश्य करें इसका पाठ

यहां पढ़िए गणेश स्तोत्र, जो दूर कर देगा जीवन के सारे कष्ट

प्रणम्य शिरसा देवं गौरीपुत्रं विनायकम् ।।

भक्तावासं स्मरेन्नित्यमायु:कामार्थसिद्धये ।। 1 ।।
प्रथमं वक्रतुण्डं च एकदन्तं द्वितीयकम् ।।

तृतीयं कृष्णपिङ्गगाक्षं गजवक्त्रं चतुर्थकम् ।।2 ।।
लम्बोदरं पञ्चमं च षष्ठं विकटमेव च ।।

सप्तमं विघ्नराजेन्द्रं धूम्रवर्णं तथाष्टमम् ।।3 ।।
नवमं भालचन्द्रं च दशमं तु विनायकम् ।

एकादशं गणपतिं द्वादशं तु गजाननम् ।।4।।
द्वादशैतानि नामानि त्रिसंध्यं य: पठेन्नर: ।

Ganesh Chaturthi Puja: गणेश जी के स्तोत्र में छिपा है सभी परेशानियों का हल, इस दिन अवश्य करें इसका पाठ

न च विघ्नभयं तस्य सर्वसिद्धिकरं प्रभो ।।5 ।।
विद्यार्थी लभते विद्यां धनार्थी लभते धनम् ।

पुत्रार्थी लभते पुत्रान् मोक्षार्थी लभते गतिम् ।।6 ।।
जपेत् गणपतिस्तोत्रं षड्भिर्मासै: फलं लभेत् ।

संवत्सरेण सिद्धिं च लभते नात्र संशय: ।।7 ।।
अष्टभ्यो ब्राह्मणेभ्यश्च लिखित्वा य: समर्पयेत् ।

तस्य विद्या भवेत्सर्वा गणेशस्य प्रसादत: ।।8 ।।
इति श्री नारदपुराणे संकटविनाशनं श्रीगणपतिस्तोत्रं संपूर्णम् ।

Tags

Share this story