Ganesh Chaturthi Puja: गणेश चतुर्थी मनाने के पीछे ये है धार्मिक कारण, जरूर जानें

 
Ganesh Chaturthi Puja: गणेश चतुर्थी मनाने के पीछे ये है धार्मिक कारण, जरूर जानें

Ganesh Chaturthi Puja: हिंदू धर्म में 33 करोड़ देवी देवता माने जाते हैं. जिनमें से प्रथम पूजनीय गणपति महाराज हैं. यही कारण है कि धार्मिक कार्यों में भी गणेश जी की पूजा प्रथम रूप से की जाती है. इस प्रकार प्रथम रूप से पूजे जाने वाले गणेश जी अपने भक्तों को विभिन्न प्रकार से लाभ प्रदान करते हैं.

ये भी पढ़े:- क्या आप जानते हैं गणपति का असली नाम जो माता पार्वती ने उन्हें दिया?

गणेश जी के पूजन के लिए गणेश चतुर्थी का विशेष रुप से आयोजन किया जाता है. यह गणेश चतुर्थी हर वर्ष भारत में मनाई जाती है. इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी का त्योहार देश भर में मनाया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
Ganesh Chaturthi Puja: गणेश चतुर्थी मनाने के पीछे ये है धार्मिक कारण, जरूर जानें

लेकिन क्या आप जानते हैं गणेश चतुर्थी का महत्व क्या है?

दरअसल भगवान गणेश, देवों के देव भगवान शिव के पुत्र हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र गणेश जी का जन्म भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी के दिन हुआ था. जिसके चलते हर वर्ष गणेश चतुर्थी के रूप में उनका जन्म दिवस मनाया जाता है. गणेश चतुर्थी भगवान गणेश जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाती है. इस दिन भगवान गणेश जी को अपने घर मेहमान के रूप में लाया जाता है. इसके बाद अंतिम दिन गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन किया जाता है.

Ganesh Chaturthi Puja: गणेश चतुर्थी मनाने के पीछे ये है धार्मिक कारण, जरूर जानें

गणेश चतुर्थी के पर्व में जितने भी दिन हम भगवान गणेश जी को अपने घर रखते हैं उनको घर के एक अतिथि के रूप में पूजा जाता है. सुबह से शाम तक उनकी सेवा की जाती है. भगवान गणेश जी की रोजाना पूजा अर्चना की जाती है. सुबह और शाम आरती की जाती है. कई जगहों पर गणेश चतुर्थी के समय में भव्य आयोजन भी किए जाते हैं.

Ganesh Chaturthi Puja: गणेश चतुर्थी मनाने के पीछे ये है धार्मिक कारण, जरूर जानें

माना जाता है कि गणेश चतुर्थी में जो भगवान गणेश जी का पूजन करता है, गणपति भगवान उनसे बेहद प्रसन्न होते हैं. गणेश चतुर्थी के दिनों में गणपति भगवान अपने भक्तों पर विशेष कृपा बनाए रखते हैं. आप भी यदि गणेश चतुर्थी के दिनों में भगवान गणपति जी की विधि पूर्वक पूजा अर्चना करेंगे तो भगवान गणेश आपसे भी अवश्य प्रसन्न होंगे.

Tags

Share this story