Ganesh chaturthi vastu tips: जब तक घर में हैं गणपति बप्पा तब तक करें ये काम, होगा फायदा

 
Ganesh chaturthi vastu tips

Ganesh chaturthi vastu tips: इन दिनों महाराष्ट्र समेत पूरे भारतवर्ष में गणेश चतुर्थी (ganesh chaturthi) का उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. गणेश चतुर्थी वाले दिन विशेष तौर पर गणपति बप्पा का जन्मोत्सव मनाया जाता है. गणेश चतुर्थी का पर्व 10 दिनों तक चलता है.

जिसमें पहले दिन गणपति बप्पा (ganpati bappa) के भक्त गणेश जी की प्रतिमा को अपने घर पर लाकर स्थापित करते हैं, उसके बाद पूरे 10 दिनों तक उनकी सेवा की जाती है. ऐसे में यदि आप भी अपने घर गणपति बप्पा लेकर आए हैं तो आपको नियमित तौर पर उनकी पूजा अर्चना अवश्य करनी चाहिए.

WhatsApp Group Join Now

इसके साथ ही आज हम आपको वास्तु (Vastu tips) से जुड़े कुछ एक उपाय बताएंगे, जिन्हें आपको गणेश चतुर्थी पर्व के दौरान करने पर अवश्य ही अपने जीवन की अनेक परेशानियों से छुटकारा मिलेगा, आईए जानते हैं... 

ये भी पढ़ें:- गणेश जी के विसर्जन से पहले कर लें यह काम, जीवन में दुबारा लौट आएंगी खुशियां

गणेश चतुर्थी पर वास्तु के अनोखे उपाय

  •  गणेश चतुर्थी के दिनों में यदि आप गणपति बप्पा का जलाभिषेक घी और शहद से करते हैं, तो आपके जीवन के सारे संकट बप्पा हर लेते हैं.
  •  गणेश चतुर्थी के दिनों में आप गणपति बप्पा को रोजाना मोदक का भोग लगाएं. इससे आपके जीवन में खुशियां बरकरार रहेगी.
  •  गणेश चतुर्थी के दिनों में बप्पा को दूर्वा घास नियमित तौर पर अर्पित करें, ऐसा करने से बप्पा आपके ऊपर अपना आशीर्वाद बनाए रखेंगे.
  •  गणेश भगवान को प्रसन्न करने के लिए चतुर्थी के दिनों में आपको उन्हें लाल या पीले रंग फूल जरूर चढ़ाना है.
  •  नियमित तौर पर गणपति जी की उपासना करते हुए उन्हें शमी के पत्ते अवश्य चढ़ाएं, ऐसा करने से बप्पा आपको सफलता और तरक्की प्रदान करते हैं.
  •  गणेश चतुर्थी के दौरान आप गणेश जी के मंत्र ओम गन गणपतए नमः का जाप अवश्य करें, इससे गणपति बप्पा आपसे बेहद खुश हो जाते हैं.
  •  इन दिनों यदि आप गणेश चालीसा (ganesh chalisa) का पाठ करते हैं, तो इसे काफी ज्यादा लाभदायी माना जाता है.
  •  गणेश चतुर्थी पर आप ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का पाठ अवश्य करें, इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
  •  इन दिनों गणपति बप्पा को रोजाना चंदन का तिलक लगाएं, ऐसा करने से गणपति जी आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा और मान सम्मान में बढ़ोतरी करते हैं.

ये भी पढ़ें:- क्या आप जानते हैं गणेश जी के मोरया नाम का रहस्य?

Tags

Share this story