Ganesh ji ke bhajan: आज इन भजनों का कीजिए गान, मिलेगा गजानन का आशीर्वाद…

 
Ganesh ji ke bhajan: आज इन भजनों का कीजिए गान, मिलेगा गजानन का आशीर्वाद…

Ganesh ji ke bhajan: यदि आपको भी धार्मिक भजनों को सुनने व गाने का शौक है. और आप भगवान शिव के पुत्र गणेश जी के भक्त है तो हम आपके लिए लेकर आए हैं. गणेश जी के 05 चुनिंदा भजनों की सूची. आशा करते हैं आपको ये भजन पसन्द आएंगे.

गणेश जी के 05 चुनिंदा भजन

प्रथम निमंत्रण आपको देवो के राजा
आओ गणराजा बुलाया भक्तो ने आजा

आप भी आना रिद्धि सिद्धि लाना
संग में गौरी माता
ब्रम्हा विष्णु देवो के संग
आना नारद ज्ञाता
शिवशंकर को लाना संग में
डम डम डमरु बजाता
आओ गणराजा बुलाया भक्तो ने आजा

राम रमैया बंसी बजैया संग उनकी पटरानी
मातु शारदा कंठ बसे हो ऐसी हो हर वाणी
ईष्ट देव है हनुमानजी रहे कृपा बरसाता
आओ गणराजा बुलाया भक्तो ने आजा

WhatsApp Group Join Now

भक्तजनों के मन में आके पावन ज्योत जगादे
आज सभा में आनंद बरसे स्वर संगीत सजादे
कृपा करो हर साँस में तेरा नाम रहू दौहराता
आओ गणराजा बुलाया भक्तो ने आजा

प्रथम निमंत्रण आपको देवो के राजा
आओ गणराजा बुलाया भक्तो ने आजा

https://www.youtube.com/watch?v=UtqeGu1smto

मोरे अंगना गजानन आये री
आये री आये मोरे भाग्य जगाये

मोरे अंगना गजानन आये री

विघ्नहरण मंगल सुखकारी
कर आये मूसा सवारी
द्वार हमारे बड़े प्रेम से
सुंड हिलाते ही आये री
मोरे अंगना गजानन आये री

दीप जले है द्वारन द्वारे
शुभ हरियाली वंदन वारे
चन्दन चौक पिढ़ैया बैठे
लडूअन गटागट खाए री
मोरे अंगना गजानन आये री

जिस घर में गणराज पधारे
उसके हो गये वारे न्यारे
आज मोरे घर आके प्रभुजी
सोरे भाग्य जगाये री
मोरे अंगना गजानन आये री

दस दिन रहकर जब जाओगे
स्वामी याद बहुत आओगे
ये भक्त गजानन तेरी
महिमा हरदम गाये री
मोरे अंगना गजानन आये री

मोरे अंगना गजानन आये री
आये री आये मोरे भाग्य जगाये
मोरे अंगना गजानन आये री

ये भी पढ़ें:- Shivji Ke Bhajan: हर सोमवार भोलेबाबा के इन भजनों का कीजिए गान, मिलेगा विशेष आशीर्वाद…

हम नैन बिछाए है
हे गणपति आ जाओ

गणपति तुम हो बड़े दयालु,
किरपा कर दो हे किरपालु,
हर सांस बुलाए है,
हे गणपति आ जाओ,
हम नैन बिछाए ,
हे गणपति आ जाओ।।

पाप की गठरी सर पे भारी,
हम को है बस आस तुम्हारी,
बड़ा मन घबराए है,
हे गणपति आ जाओ,
हम नैन बिछाए है,
हे गणपति आ जाओ

जग से हमने तोडा नाता,
गणपति तुमसे जोड़ा नाता,
तुझे नैना निहारे है,
हे गणपति आ जाओ,
हम नैन बिछाए हैं,
हे गणपति आ जाओ

माथे पर सिंदूर है प्यारा,
पीताम्बर है तन पर धारा,
सब आस लगाए है,
हे गणपति आ जाओ,
हम नैन बिछाए हैं,
हे गणपति आ जाओ

https://www.youtube.com/watch?v=tyEoATXefAs

तू ही ज्वाला सा है तू ही ज्वाला सा है
मेरे देवा है मुसवारी तेरी

सारे अंधेरो में तू उजाला सा है
सारी श्रृष्टि है देवा आभारी तेरी
आये तेरे शरण देवा तू ले शरण
लाल बागा चा राजा गणेशा
आला रे आला रे आला रे आला रे
आला रे आला गणेशा
आला रे आला गणेशा

देवा रे देवा मेरे देवा रे देवा
तेरी आरती हम सब उतारे
देवा रे देवा मेरे देवा रे देवा
आये तेरे शरण छु ले तेरे शरण
लाल बागा चा राजा गणेशा
आला रे आला रे आला रे आला रे
आला रे आला गणेशा
आला रे आला गणेशा

वीर है गौरा तेरा लाडला गणेश
माता है तू जिसकी पिता है महेश

वीर है गौरा तेरा लाडला गणेश

तन की मैल से पुतला बनाया
सत से उस में सांस जगाया
जाने जरा सी महादेव सी दे
वीर है गौरा तेरा लाडला गणेश

शंकर झुके त्रिया हट के आगे
बन के गजाननं गणपति जागे
रूप निराला उनका अनोखा भेद
वीर है गौरा तेरा लाडला गणेश

तो इस प्रकार, इन भजनों को सुनकर और इनको गाकर आप भगवान गणेश का आशीर्वाद पा सकते हैं.

Tags

Share this story