Ganesh ji mandir: गणपति को बताना चाहते हैं अपनी समस्या तो इंदौर स्थित बप्पा को मिलाएं फोन, होगा समाधान

Ganesh ji mandir: संपूर्ण भारतवर्ष में गणेश जी (Ganesh ji) के अनेक मंदिर मौजूद हैं. गणपति बप्पा को किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले पूजने की परंपरा है. जिस वजह से गणेश जी को देवों में प्रथम देव कहा गया है.
किसी भी शुभ या धार्मिक कार्य से पहले गणेश जी की उपासना करना बेहद आवश्यक है, अन्यथा इसके अलावा आपको कार्य में सफलता प्राप्त नहीं होती. इसी प्रकार से गणेश जी को विघ्नहर्ता भी कहा गया है. ऐसी मान्यता है जो भी व्यक्ति गणेश जी की विधि-विधान से पूजा अर्चना करता है, उसको गणेश जी सदैव संकटों से बचाते हैं.
ऐसे में आज हम आपको गणपति जी (Ganpati bappa) के एक ऐसे मंदिर से रूबरू कराने वाले हैं, जहां गणपति जी आपकी मनोकामना को फोन के जरिए सुनते हैं, चलिए जानते हैं क्या है इस मंदिर का रहस्य?
इस मंदिर में गणपति सुनते हैं फोन पर आपकी बात
गणेश जी के विभिन्न चमत्कारी मंदिरों में से एक मंदिर मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) शहर के जूनी क्षेत्र में स्थित है. यह मंदिर आज से करीब 12 सौ साल पुराना है. इस मंदिर में देश विदेश से भक्त गणपति जी की उपासना के लिए आते हैं. इस मंदिर को लेकर ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर में जो भी व्यक्ति मन्नत मांगने आता है उसकी मुराद गणपति जी अवश्य पूरी करते हैं.
जिस वजह से इसे चिंतामण गणेश मंदिर (chintaman ganesh mandir) के नाम से जाना जाता है. गणेश जी के इस मंदिर में गणेश जी के भक्त मोबाइल फोन लेकर आते हैं. एक बार की बात है जब बप्पा के एक भक्त ने जर्मनी से फोन करके पुजारी से यह बात कही कि उन्हें गणपति बप्पा से बात करनी है, कृपया फोन गणपति बप्पा के कानों के पास लगा दें.
जिस पर पुजारी ने ठीक ऐसा ही किया और कुछ ही दिनों बाद गणपति बप्पा के उस भक्त की मनोकामना पूर्ण हो गई. तबसे हर कोई बप्पा के दरबार में अपनी मनोकामना लेकर आता है और गणपति बप्पा के कानों में फोन के जरिए अपनी बात या परेशानी बप्पा को बताता है और बप्पा अपने भक्त की परेशानी हर लेते हैं.
इस मंदिर में देश-विदेश से बप्पा तक अपनी बात पहुंचाने के लिए आज भी लोग फोन करते हैं. कई लोग इस मंदिर में बप्पा तक अपनी बात चिठ्ठी के माध्यम से भी पहुंचाते हैं, यहां हजारों की संख्या में बप्पा के नाम के पत्र आते हैं. जिस वजह से यह मंदिर काफी मान्यता प्राप्त है.
ये भी पढ़ें:- बप्पा के आते ही इन राशियों का चमक उठेगा भाग्य, जानें किसे होगा फायदा?