Ganesh puja: इन पत्तों से करें गणेश जी की पूजा, हर काम में मिलने लगेगी सफलता
Ganesh puja: हिंदू धर्म में गणेश जी को प्रथम देव के तौर पर पूजा जाता है. किसी भी शुभ काम की शुरुआत से पहले गणेश जी की नियमित तौर पर पूजा अर्चना की जाती है. ऐसे में सप्ताह में बुधवार का दिन गणेश जी की पूजा अर्चना का दिन माना गया है, ऐसे में भी आप भी गणेश जी की नियमित तौर पर पूजा करते हैं, और बप्पा से सदैव अपने जीवन में सुख शांति की कामना करते हैं, तो आपको अवश्य गणेश जी की पूजा के दौरान उपरोक्त पत्तों का इस्तेमाल करना चाहिए, ऐसा करने से आपको अवश्य ही अपने प्रत्येक काम में सफलता प्राप्त होती है. तो चलिए जानते हैं…
गणेश जी की पूजा के दौरान किन पत्तों का करें इस्तेमाल
अगर आप गणेश जी को आक का पत्ता चढ़ाते हैं, तो इस दौरान ओम विनायकाय नमः का अवश्य जाप करें.
गणेश जी की पूजा करते समय उन्हें तेजपात का पत्ता चढ़ाएं, इस दौरान ओम चतुर्होत्रे नम: मंत्र का जाप करें.
गणेश जी को कनेर का पत्ता चढ़ाते समय ओम विकटाय नम: मंत्र का जाप करने से आपको अवश्य लाभ होता है.
विघ्नहर्ता को आप धतूरे का पत्ता भी चढ़ा सकते हैं, इस दौरान आपको ओम हरसूनवे नम: मंत्र का का जाप करना है.
गणपति जी की आराधना करते समय आपको बेर का पत्ता चढ़ाना चाहिए, इस दौरान आपको ओम लम्बोदराय नम: मंत्र का जाप करना चाहिए.
गणेश जी को आप केतकी का पत्ता भी चढ़ा सकते हैं, इस दौरान आपको ओम सिद्धिविनायक नम: मंत्र का जाप करना चाहिए.
ये भी पढ़ें:- गणेश जी को ना बिठाएं घर के मुख्य द्वार पर, वरना हो जाते हैं क्रोधित
आप गणेश जी की पूजा में केले के पत्तों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इस दौरान आपको ओम हेमतुंडाय नम: मंत्र का जाप करना है.
गणपति जी को बिल्व पत्र चढ़ाने के समय आपको ओम पुत्राय नम: मंत्र का जाप अवश्य करना चाहिए.