Ganesh Vandana: विनायक चतुर्थी पर गणपति वंदना का गान करने से मिलेगी हर कष्ट से मुक्ति, होगा बेड़ा पार…
Ganesh Vandana: बुधवार का दिन बुद्धि के देव गणपति जी का दिन माना गया है. इस दिन हिंदू धर्म के प्रथम देव गणेश जी की आराधना की जाती है.
कहते हैं कि जो भी भक्त बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करता है. गणपति अपने उन भक्तों पर अपनी विशेष कृपा बनाए रखते हैं.
ऐसे में यदि आपने भी आज विनायक चतुर्थी के अवसर पर गणपति जी का व्रत रखा है, तो आज के दिन गणेश जी की वंदना का गान अवश्य करें.
इससे आपके जीवन में आ रही सारी बाधाओं का समापन होता है. साथ ही जो विद्यार्थी अपने लक्ष्यों को पाना चाहते हैं, और पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं, उन्हें भी गणेश वंदना का गान जरूर करना चाहिए.
गणेश वंदना का गान करने से गणपति आपके सारे संकट हर लेते हैं और आपको हर घटना से बचाते हैं. गणेश वंदना का जाप या पाठ करने से आपके जीवन में नकारात्मकता दूर होती है
ये भी पढ़े:- बुधवार को क्यों होती है गणेशजी की आराधना
और आपके सौभाग्य में वृद्धि होती है. ऐसे में आज गणेश जी की पूजा के दौरान आपको गणेश वंदना भी पढ़नी चाहिए, इससे जीवन में शुभता आती है.
यहां पढ़िए गणेश वंदना…
हे एकदंत विनायकं तुम हो जगत के नायकं।
बुद्धि के दाता हो तुम माँ पार्वती के जायकं।।
है एकदंत विनायकं तुम हो जगत के नायकम….ॐ हरि ॐ
गणपति है वकर्तुंडंम, एकदंतम गणपति है,
कृष्णपिंगाक्षम गणपति, गणपति गजवक्त्रंमम….
है एकदंत विनायकं तुम हो जगत के नायकम।
बुद्धि के दाता हो तुम माँ पार्वती के जायकं।।….ॐ हरि ॐ
गणपति लम्बोदरंम है, विकटमेव भी है गणपति
विघ्नराजेंद्रम गणपति, हो तुम्ही धूम्रवर्णमंम।।
है एकदंत विनायकं तुम हो जगत के नायकम।
बुद्धि के दाता हो तुम माँ पार्वती के जायकं।।….ॐ हरि ॐ
भालचंद्रम गणपति है, विनायक भी गणपति है,
गणपति एकादशं है, द्वादशं तू गजाननंम।।
है एकदंत विनायकं तुम हो जगत के नायकम।
बुद्धि के दाता हो तुम माँ पार्वती के जायकं।।….ॐ हरि ॐ