comscore
Tuesday, March 21, 2023
- विज्ञापन -
HomeराशिफलGanesh Vandana: विनायक चतुर्थी पर गणपति वंदना का गान करने से मिलेगी हर कष्ट से मुक्ति, होगा बेड़ा पार…

Ganesh Vandana: विनायक चतुर्थी पर गणपति वंदना का गान करने से मिलेगी हर कष्ट से मुक्ति, होगा बेड़ा पार…

Published Date:

Ganesh Vandana: बुधवार का दिन बुद्धि के देव गणपति जी का दिन माना गया है. इस दिन हिंदू धर्म के प्रथम देव गणेश जी की आराधना की जाती है.

कहते हैं कि जो भी भक्त बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करता है. गणपति अपने उन भक्तों पर अपनी विशेष कृपा बनाए रखते हैं.

ऐसे में यदि आपने भी आज विनायक चतुर्थी के अवसर पर गणपति जी का व्रत रखा है, तो आज के दिन गणेश जी की वंदना का गान अवश्य करें.

संकष्टी चतुर्थी 2021: आज है संकष्टी चतुर्थी, इस विधि से करें भगवान गणेश की पूजा
Image credit: pixabay

इससे आपके जीवन में आ रही सारी बाधाओं का समापन होता है. साथ ही जो विद्यार्थी अपने लक्ष्यों को पाना चाहते हैं, और पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं, उन्हें भी गणेश वंदना का गान जरूर करना चाहिए.

गणेश वंदना का गान करने से गणपति आपके सारे संकट हर लेते हैं और आपको हर घटना से बचाते हैं. गणेश वंदना का जाप या पाठ करने से आपके जीवन में नकारात्मकता दूर होती है

ये भी पढ़े:- बुधवार को क्यों होती है गणेशजी की आराधना

और आपके सौभाग्य में वृद्धि होती है. ऐसे में आज गणेश जी की पूजा के दौरान आपको गणेश वंदना भी पढ़नी चाहिए, इससे जीवन में शुभता आती है.

यहां पढ़िए गणेश वंदना…

हे एकदंत विनायकं तुम हो जगत के नायकं।
बुद्धि के दाता हो तुम माँ पार्वती के जायकं।।
है एकदंत विनायकं तुम हो जगत के नायकम….ॐ हरि ॐ

गणपति है वकर्तुंडंम, एकदंतम गणपति है,
कृष्णपिंगाक्षम गणपति, गणपति गजवक्त्रंमम….
है एकदंत विनायकं तुम हो जगत के नायकम।
बुद्धि के दाता हो तुम माँ पार्वती के जायकं।।….ॐ हरि ॐ

Ganesh Chaturthi 2021
Image Credit: pixabay

गणपति लम्बोदरंम है, विकटमेव भी है गणपति
विघ्नराजेंद्रम गणपति, हो तुम्ही धूम्रवर्णमंम।।
है एकदंत विनायकं तुम हो जगत के नायकम।
बुद्धि के दाता हो तुम माँ पार्वती के जायकं।।….ॐ हरि ॐ

भालचंद्रम गणपति है, विनायक भी गणपति है,
गणपति एकादशं है, द्वादशं तू गजाननंम।।
है एकदंत विनायकं तुम हो जगत के नायकम।
बुद्धि के दाता हो तुम माँ पार्वती के जायकं।।….ॐ हरि ॐ

Anshika Johari
Anshika Joharihttps://hindi.thevocalnews.com/
अंशिका जौहरी The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि विशेषकर धर्म आधारित विषयों में है. अपने धार्मिक लेखन की शुरुआत उन्होंने Astrotalk और gurukul99 जैसी बेवसाइट्स के साथ की है. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में चोरों ने बोला धाबा, कर दिया ये कांड

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन...

Noise GT 08: अब फोन के फीचर्स के साथ सिम लगने वाली आ गई स्मार्टवॉच, जानें खूबी

Noise GT 08: स्मार्टफोन से स्मार्टवॉच कनेक्ट करने की...