Ganesh Vandana Lyrics: गणपति बप्पा जरूर सुनेंगे आपकी हर बात, केवल करना होगा ये काम

 
Ganesh Vandana Lyrics: गणपति बप्पा जरूर सुनेंगे आपकी हर बात, केवल करना होगा ये काम

Ganesh Vandana Lyrics: हिंदू धर्म में किसी भी देवता को पूजने से पहले सर्वप्रथम भगवान गणेश की आराधना की जाती है. ऐसी मान्यता है कि जो भी व्यक्ति बिना गणेश जी की उपासना के किसी भी शुभ कार्य को करने का प्रयास करता है, उसे जीवन में कभी सफलता प्राप्त नहीं होती है. ऐसे में आज बुधवार का दिन गणेश जी की उपासना का दिन निर्धारित किया गया है.

बुधवार के दिन विशेष तौर पर महादेव की पुत्र गणेश जी की पूजा अर्चना की जाती है. ऐसे में यदि आप रिद्धि सिद्धि के दाता गणेश जी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको बुधवार के दिन गणेश वंदना का जाप अवश्य करना चाहिए. इसे करने से आपको अनेक लाभ प्राप्त होते हैं, तो चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now

गणेश जी की वंदना (Ganesh Vandana Lyrics)


गजाननं भूत गणादि सेवितं, कपित्थ जम्बू फल चारू भक्षणम्‌।उमासुतं शोक विनाशकारकम्‌, नमामि विष्नेश्वर पाद पंकजम्‌।।

वन्दौं श्री गणपति पद, विघ्नविनाशन हार। पवित्रता की शक्ति जो, सब जग मूलाधार ||1||

हे परम ज्ञान दाता, सकल विश्व आधार। क्षमा करें वर दें, विघ्नों से करें उबार। ||2||

है जग वंदन, हे जगनायक! हे गौरीनंदन! हे वरदायक। ||3||

हे विघ्नविनाशन! हे गणनायक! हे भवभय मोचन! हे जन सुखदायक!। ||4||

दया करो हे प्रभु! दे सबको निर्मल ज्ञान। हे सहज संत! दें हम को यह वरदान।||5||

मंगलमय हो गीत हमारे करें जनकल्याण। मातृप्रेम में निरत रहें पावें पद निर्वाण।||6||

गणेश वंदना (Ganesh Vandana Lyrics) करने से लाभ

1. गणेश वंदना का पाठ करने से आपको बुद्धि और विवेक की प्राप्ति होती है.

2. इसके अलावा आपके धन और शौर्य में भी वृद्धि होती हैं.

3. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो भी व्यक्ति गणेश वंदना का विधि-विधान से जाप करता है उसे अपने जीवन के सभी दु:खों से छुटकारा मिल जाता है.

4. गणेश वंदना का पाठ करने से व्यक्ति के रास्ते में आने वाली सभी कठिनाइयों दूर हो जाती हैं, और उसे अपनी सारी परेशानियों का हल भी मिल जाता है.

5. इसके साथ ही गणेश वंदना का जाप करने के व्यक्ति के यश और सम्मान में वृद्धि होती है. भगवान गणेश आपकी सारी मनोकामनाएं भी पूर्ण करते हैं.

6. बुधवार के दिन गणेश वंदना (Ganesh Vandana Lyrics) का जाप करने से व्यक्ति को भगवान गणेश की कृपा प्राप्त होती है.

ये भी पढ़ें:- बुधवार को जरूर करें ये काम, गणेश जी हो जाएंगे आपके मुरीद

Tags

Share this story