Ganesh Yantra: बुधवार के दिन घर ले आएं ये चमत्कारी यंत्र, विघ्नहर्ता हर लेंगे सारे संकट
Ganesh Yantra: हिंदू धर्म में बुधवार का दिन देवों के देव महादेव के पुत्र गणेश जी की आराधना का दिन माना गया है. बुधवार के दिन विशेष तौर पर भगवान गणेश की पूजा अर्चना की जाती है. वैसे तो किसी भी शुभ काम की शुरुआत करने से पहले गणेश जी का पूजन करना आवश्यक माना गया है, लेकिन विशेष तौर पर बुधवार के दिन गणेश जी की उपासना की जाती है. कहा जाता है जो भी व्यक्ति बुधवार के दिन गणेश जी को विधि-विधान से पूजता है, उस व्यक्ति के जीवन में गणपति अपनी कृपा सदैव बनाए रखते हैं.
इसी तरह से यदि आप बुधवार के दिन गणेश जी की उपासना करके उन्हें प्रसन्न करना चाहते हैं, तो आपको गणेश जी का यह चमत्कारी यंत्र आज ही घर लाकर उसकी विधि विधान से पूजा करनी चाहिए, ऐसा करने से भगवान गणेश आप से अवश्य प्रसन्न होते हैं. तो चलिए जानते हैं…
गणेश यंत्र के लाभ
यदि आप बुधवार के दिन गणेश यंत्र लाकर उसे अपने मंदिर में स्थापित करते हैं. तो आपको संकटनाशक गणेश स्त्रोत का पाठ भी अवश्य करना चाहिए, इससे गणपति जी खुश हो जाते हैं.
गणेश यंत्र को स्थापित करते समय यदि आप ओम गं गणपतये नमः मंत्र का 3 बार जप करें, ऐसा करने से भी विघ्नहर्ता आपके जीवन के सारे संकट को दूर कर देते हैं.
अगर आप गणेश यंत्र के समक्ष गाय के घी से अन्न की आहुति दें, तो ऐसा करीब 15 दिनों तक करने पर आपको भगवान गणेश का आशीर्वाद मिलता है. जिसे भगवान गणेश आपके सभी बिगड़े काम बना देते हैं.
गणेश यंत्र को वैसे किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को घर में लाना चाहिए, ऐसा करने से आपके जीवन में सदैव सुख शांति और आर्थिक समृद्धि बनी रहती है. इसके साथ ही गणेश जी भी अपना आशीर्वाद सदा आपके ऊपर बनाए रखते हैं.
ये भी पढ़ें:- इन तीन राशियों पर हमेशा बरसती है विघ्नहर्ता की कृपा, रखते हैं हर संकट से दूर…