comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeराशिफलGaruda puran: जीवन में सुखी रहने के लिए किन चीजों का होना है जरूरी? भगवान विष्णु से जानें ये बात

Garuda puran: जीवन में सुखी रहने के लिए किन चीजों का होना है जरूरी? भगवान विष्णु से जानें ये बात

Published Date:

Garuda puran: हिंदू धर्म में गरुड़ पुराण को विशेष पुराण का दर्जा दिया गया है. गरुड़ पुराण में लिखी बातों को व्यक्ति के जीवन से जोड़कर देखा जाता है, जोकि व्यक्ति के जीवन पर यथार्थ सिद्ध होती हैं. गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु और उनके वाहन गरुड़ देव के बीच हुए वार्तालाप में नीति और ज्ञान की विस्तार से चर्चा की गई है. इतना ही नहीं गरुड़ पुराण में लिखी बातें व्यक्ति को जीवन में सही मार्ग प्रदर्शित करती हैं, ऐसे में यदि आप भी अपने जीवन में सुखी रहना चाहते हैं, तो आपको गरुड़ पुराण में बताई गई इन बातों को अवश्य मान लेना चाहिए, जिसके पश्चात ही आपको जीवन में सुख की प्राप्ति होती है. तो चलिए जानते हैं…

Garuda Purana
Image credit:- thevocalnewshindi

गरुड़ पुराण में बताया गया है खुश रहने का रहस्य

गरुड़ पुराण के अनुसार यदि आप अपने जीवन में कर्ज के बोझ से जल्दी छुटकारा नहीं पाते हैं, तो ऐसा करने से ना केवल आपके रिश्ते प्रभावित होते हैं, बल्कि आप अन्य कई तरह की आर्थिक और मानसिक दिक्कतों का भी सामना करते हैं.

इसके अलावा यदि आप अपने जीवन में किसी से भी अपनी गलती पर माफी मांगने में देरी कर देते हैं, तो आपको इसका पछतावा जीवन भर रहता है. इसके साथ ही आपको यह दु:ख मरते दम तक सताता है, कि काश आपने पहले ही माफी मांग ली होती.

अगर आप किसी व्यक्ति से हीन भावना रखते हैं और उससे शत्रुता कभी भी समाप्त नहीं करते, इसकी वजह से आपको जीवन कष्ट में व्यतीत करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें:- गरुड़ पुराण में बताए गए हैं 5 नियम, जो घर में कराते हैं देवी लक्ष्मी का आगमन

आप किसी रोग से पीड़ित हैं, या आपको किसी बीमारी का संकेत मिल रहा है, तो आपको उसको दिखाने में देर नहीं करनी चाहिए, ऐसा करने से आपका रोग बढ़ता है जो कि आपको जीवन भर दु:ख देता है.

अगर कहीं भी आग लग जाए तो उसको हमेशा बुझाने का प्रयत्न करें, स्थिति में यदि आप इंतजार करते हैं तो इससे खतरा बढ़ सकता है.

Anshika Johari
Anshika Joharihttps://hindi.thevocalnews.com/
अंशिका जौहरी The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि विशेषकर धर्म आधारित विषयों में है. अपने धार्मिक लेखन की शुरुआत उन्होंने Astrotalk और gurukul99 जैसी बेवसाइट्स के साथ की है. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Akshara Singh की कातिल जवानी पर Pawan Singh का आया दिल, दोनों ने किया गजब का रोमांटिक डांस

पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों...

Business Idea: शुरू करें हाई डिमांड वाला ये बिजनेस, होगी बंपर कमाई

Business Idea: अगर नौकरी करते-करते थक गए हैं और...